scorecardresearch
 

मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स

मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. यह अमेरिका की छठी सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है. यहां ग्राफिक्स डिजाइन में बैचलर का कोर्स कराया जाता है.

Advertisement
X
मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स
मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स

कॉलेज का नाम: मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स

कॉलेज का विवरण: इस कॉलेज की स्थापना 1851 में हुई थी. यह पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग की सुविधा भी देता है. यह यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोता- ट्वीन सिटीज मिनेसोता, मिनेपोलिस से अफिलीऐटड है.

संपर्क:मिनेसोटा यूनिवर्सिटी, 100 चर्च स्ट्रीट से, मिनेपोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका, मिनेपोलिस और संत पॉल, अमेरिका- 55455-213
फोन: 1-800-752-1000, 612-625-0000
ईमेल: gsadmit@umn.edu
वेबसाइट: www1.umn.edu/twincities/index

ग्राफिक्स डिजाइन से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन ग्राफिक्स डिजाइन
कोर्स की अवधि: 4 साल
योग्‍यता:
इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. जिनके पास बैचलर डिग्री नहीं है वे मिनेसोटा में ग्रेजुएशन करते हुए इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन की जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क करना होगा या कॉलेज की साइट पर जानकारी मिलने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement