गूगल हर रोज अपने डूडल के जरिए किसी महान शख्स को याद करता है. आज गूगल ने भारतीय कवि अब्दुल कवि देसनवी को याद किया है. देसनवी को कई किताबों के लिए जाना जाता है. उन्हें कई किताबों का श्रेय जाता है, जिसमें उन्हें मौलाना अबुल कलाम, मिर्जा गालिब और अल्लामा मोहम्मद इकबाल पर किए गए काम के लिए जाना जाता है.
आज से 87 साल पहले देसनवी का जन्म बिहार के देसना गांव में ऊर्दू के प्रोफेसर मोहम्मद सईद रजा के यहां हुआ था. देसनवी ने सेंट जेवियर्स से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो 1961 में प्रोफेसर के रूप में सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से जुड़े.
गूगल डूडल पर छाई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
उन्हें अपने सराहनीय कार्य के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कई किताबों के लिए रिसर्च का काम किया और कई कॉलेजों में अपनी सेवाएं दी और ऑल इंडिया रेडियो में प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी रहे.
80 की उम्र में 7 जुलाई 2011 को देसनवी का निधन हो गया था.