scorecardresearch
 

छात्राओं के नाम के आगे लगा दिया श्रीमती !

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सैकड़ों छात्राओं के नामों के आगे कुमारी की जगह श्रीमती लगा दिया है. यह मामला कुशीनगर के एक स्कूल का है.

Advertisement
X
UP Board Building
UP Board Building

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सैकड़ों छात्राओं के नामों के आगे कुमारी की जगह श्रीमती लगा दिया है. यह मामला कुशीनगर के एक स्कूल का है.

और हद इस बात की है कि स्कूल प्रशासन अपनी गलती सुधारने के लिए इन छात्राआें से ही पैसे मांग रहा है. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ये छात्राएं हाई स्कूल उत्तीर्ण हैं और इनके अंक पत्र में गलति‍यां हुई हैं.

जिला मुख्यालय पर विरोध करने वाली छात्राओं का कहना है कि सुधार के लिए प्रिंसिपल से संपर्क किया गया तो उन्होंने सात सौ से एक हजार रूपये बतौर फीस जमा करने की बात कही. रिजल्ट आए पांच महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन ये अंकपत्र अभी तक सही नहीं हो पाए हैं. इस कारण कॉलेज में इन छात्राओं का एडमिशन भी नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
Advertisement