scorecardresearch
 

IIMC में 40 मीडिया प्रोफेशनल्स को CASP सर्टिफिकेट दिया गया

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के 40 मीडिया प्रोफेशनल्स को क्रिटि‍कल एप्रेजल स्किल्स (CASP) कोर्स के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है.

Advertisement
X
मीडिया प्रोफेशनल्स कोर्स के लिए सर्टिफिकेट लेते मीडिया प्रोफेशनल्स
मीडिया प्रोफेशनल्स कोर्स के लिए सर्टिफिकेट लेते मीडिया प्रोफेशनल्स

पब्लिक हेल्थ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन की फील्ड में क्रिटि‍कल एप्रेजल स्किल्स (CASP) कोर्स के लिए कुल 40 मीडिया प्रोफेशनल्स को सर्टिफिकेट दिया गया. यह कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में चलाया गया है.

यूनिसेफ ने इस क्रिटिकल एप्रेजल स्किल्स की शुरुआत यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, थॉमर रॉयटर्स फाउंडेशन, जॉर्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ (GIGH) के साथ पार्टनरशिप में की गई है. यह कोर्स मीडिया प्रोफेशनल्स को पब्लिक हेल्थ जैसे मुद्दों पर अपनी स्किल डेवलप करने का एक मौका देता है.

इस मौके पर आईआईएमसी के डीजी केजी सुरेश का कहना था कि मीडिया स्टूडेंट्स और पत्रकारों के लिए यह कोर्स काफी फायदेमंद और जरूरी है. जब हमें यूनिसेफ की ओर से इस कोर्स का प्रस्ताव मिला तो हमने इसे सहर्ष स्वीकार किया. यह कोर्स तीन महीने का था.

Advertisement
Advertisement