FIFA Women's World Cup 2019 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 का आगाज शुक्रवार यानी सात जून से हो गया है. क्रिकेट फिवर के बीच फुटबॉल के इस फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस ने संभाल ली है. फुटबाल के दीवानों की आंखें पहले मैच में फ्रांस और दक्षिण कोरिया के मुकाबले में टिकी हैं. आईए फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी ये नौ रोचक बातें जानें.
1. फीफा महिला विश्व कप की स्थापना 1991 में हुई थी, इसे एक तरह से पूरी तरह से अस्तित्व में आए 25 साल से कम समय हुआ है.
2. 1930 में पुरुषों का पहला फीफा विश्व कप आयोजित हुआ. इसके 61 साल बाद पहला WWC टूर्नामेंट आयोजित किया गया था.
3. डब्ल्यूडब्ल्यूसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला चीन पहला देश था. तब से, यह स्वीडन, जर्मनी, कनाडा, चीन और अमेरिका में दो बार आयोजित किया गया है और अब फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है.
4. पहला फीफा महिला विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जीता गया था.
5. संयुक्त राज्य अमेरिका तीन जीत के साथ सबसे अधिक चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर चुका है.
6. चीन में 2007 WWC के दौरान अमेरिकी कप्तान क्रिस्टीन लिली ने अपने पांचवें और अंतिम टूर्नामेंट में भाग लिया. इस वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही वह विश्व में तीन में से एक ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई जिन्होंने पांच विश्व कप में चैंपियन रहीं.
7. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एल्लीस पेरी के नाम भी अनोखा रिकॉर्ड है जिन्होंने महिला क्रिकेट (2009) खेला, फिर 2011 में फुटबॉल विश्व कप में भी शामिल हुईं.
8. 2015 फीफा विश्व कप में विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के कोच इक्वाडोर के वैनेसा अराउज ने हिस्सा लिया जो महज 26 वर्ष की आयु के थे.
9. 2015 में कनाडा में आयोजित फीफा महिला विश्व कप को देखने के लिए 750 मिलियन लोगों ने हिस्सा लिया था.