DUSU Election Result 2023 Out: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU) के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पिछली बार (साल 2019) की तरह चार में तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने केवल एक वाइस प्रेसिडेंट की सीट पर जीत हासिल की.
एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर तुषार डेढा ने जीत दर्ज की, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला ने जीत दर्ज की है. वहीं NSUI की तरफ से अभि दहिया ने ABVP के सुशांत धनखड़ को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया है.
डूसू चुनाव की गितनी के 24वें राउंड में वोटों के आंकड़े कुछ इस प्रकार थे-
अध्यक्ष
एनएसयूआई 17833
एबीवीपी 21555
नोटा 2379
उपाध्यक्ष
एनएसयूआई 19703
एबीवीपी 18763
नोटा 3449
सचिव
एनएसयूआई 9742
एबीवीपी 22562
नोटा 4544
संयुक्त सचिव
एनएसयूआई 13058
एबीवीपी 22833
नोटा 4197
करीब तीन साल बाद हुए डूसू चुनाव में चौबीस उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले DUSU चुनाव आखिरी बार 2019 में हुए थे. कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हो सके, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में उनका आयोजन नहीं हो सका.
DUSU Election Result 2023: रिकॉर्ड मतदान
डूसू चुनाव के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ, क्योंकि छात्रों ने लगभग चार साल के बाद चार पैनल पदों के लिए वोट डाले हैं
वर्ष डूसू वोट गणना
2023: 42 प्रतिशत
2019: 39.90 प्रतिशत
2018: 44.46 प्रतिशत
2017: 42.80 प्रतिशत
DUSU Election Results: पिछली बार के नतीजे
2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)