scorecardresearch
 
Advertisement

DUSU Election Result 2023: फिर लहराया भगवा परचम, ABVP की तीन सीटों पर बड़ी जीत, NSUI को मिली वीपी पोस्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2023, 7:51 PM IST

DUSU Election Result 2023 UPDATES: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में ABVP ने तीन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है, जबकि NSUI को केवल वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट के साथ संतोष करना पड़ा.

DUSU Election Results 2023 DUSU Election Results 2023

DUSU Election Result 2023 UPDATES: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष, सचिव और सयुंक्त सचिव पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है. NSUI की ओर से अभि दहिया ने ABVP के सुशांत धनखड़ को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया.

डूसू चुनाव तीन साल के बाद सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने शुक्रवार, 22 सितंबर को अपना 42 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाला था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. छात्र संघ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

DUSU 2023: एबीवीपी की जीत पर BJP गदगद, अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी बधाई

लगभग 3 साल बाद हुए डूसू चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे. छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स वोट डाले हैं, जिसके लिए 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम के जरिय ये वोटिंग की गई थी.

DUSU Election Results: पिछली बार के नतीजे
2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी) 
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी) 
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई) 
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)

7:47 PM (2 वर्ष पहले)

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

Posted by :- Aman Kumar

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, 'स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर, एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है. मैं एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव 2023 में उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. यह विजय हमारी युवा पीढ़ी के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी.'

 

7:16 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU 2023 LIVE: ABVP की जीत पर अमित शाह ने दी बधाई

Posted by :- Aman Kumar

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.

 

6:10 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Final Result 2023: एबीवीपी ने छात्रों की दी बधाई

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव 2023 में एबीवीपी ने पैनल की चार में से तीन सीटों पर बड़ी जाती हासिल की है. वहीं एनएसयूआई की ओर से अभि दहिया ने वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर कब्जा जमाया. एबीवीपी ने जीत की घोषणा के साथ डीयू के छात्रों को शुभकामनाए और बधाई दी हैं.

 

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: DUSU चुनाव में ABVP की बड़ी जीत

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. ABVP की तीन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है जबिक, NSUI को वीपी पोस्ट मिली है. अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की, सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला और उपाध्यक्ष की पोस्ट पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत दर्ज की है.

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

Advertisement
5:23 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: 26 में से 24 राउंड के बाद कुल

Posted by :- Aman Kumar

अध्यक्ष
एनएसयूआई 17833
एबीवीपी 21555
नोटा 2379

उपाध्यक्ष
एनएसयूआई 19703
एबीवीपी 18763
नोटा 3449

सचिव
एनएसयूआई 9742
एबीवीपी 22562
नोटा 4544

संयुक्त सचिव
एनएसयूआई 13058
एबीवीपी 22833
नोटा 4197

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: तीन सीटों पर ABVP आगे, एक पर NSUI

Posted by :- Aman Kumar

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन पर एबीवीपी आगे चल रही है. डूसू अध्यक्ष पद पर एबीवीपी आगे चल रही है. जहां उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है, वहीं सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी काफी अंतर से आगे चल रही है.

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

22वें राउंड की गिनती पूरी, जानें कौन आगे- कौन पीछे

Posted by :- Aman Kumar

एबीवीपी तीन सीटों अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पर आगे चल रही है, जबकि उपाध्यक्ष सीट पर एनएसयूआई आगे चल रही है. एबीवीपी 667 वोटों के साथ उपाध्यक्ष पद पर पीछे चल रही है. 22 राउंड की गिनती के बाद आंकड़ें इस प्रकार हैं-

तुषार डेढा अध्यक्ष 3521 से आगे.
सुशांत धनखड़ वीपी 667 से पीछे.
सचिव पद पर अपराजिता 11,986 के साथ आगे चल रही हैं.
सयुंक्त सचिव पद पर सचिन बैसला 8637 के साथ आगे चल रहे हैं.

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU 2023 LIVE: 21वें राउंड की गिनती पूरी, ABVP तीन, NSUI एक सीट पर आगे

Posted by :- Aman Kumar

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी, सचिव पद पर संयुक्त सचिव पद पर आगे चल रही है और उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई आगे चल रही है.

21 राउंड की गिनती के बाद वोटों के आंकड़े कुछ प्रकार हैं-
एबीवीपी- तुषार डेढा अध्यक्ष 3194 वोट से आगे
एबीवीपी - सुशांत धनखड़ वीपी 743 वोट से पीछे
एबीवीपी - अपराजिता सचिव 11,163 वोट के साथ आगे
एबीवीपी - सचिन बैसला 8537 वोट से आगे

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

4:12 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU चुनाव के नतीजे 2023: 20वें राउंड में इस पद पर NSUI आगे

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. 26 में से 19 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और 20वें राउंड की गिनती चल रही है. 20वें राउंड में अब पिछड़ रही NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर बढ़त बना ली है. एनएसयूआई 719 वोटों के साथ वीपी पद पर आगे चल रही है.

Advertisement
4:10 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: 16 राउंड के बाद कौन आगे-कौन पीछे? यहां देखें वोटों की गिनती

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव: 16 राउंड की गिनती के बाद पड़े वोट

अध्यक्ष
एबीवीपी: 19779
एनएसयूआई: 12,225

उपाध्यक्ष
एबीवीपी: 13056
एनएसयूआई: 13306

सचिव
एबीवीपी: 15993
एनएसयूआई: 6798

संयुक्त सचिव
एबीवीपी: 15332
एनएसयूआई: 8811

3:48 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Final Result 2023: थोड़ी देर में जारी होने वाला है फाइनल रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

DUSU चुनाव 2023 के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है. 18 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अब 8 राउंड ही बचे हैं. 26 राउंड की गिनती के बाद DUSU चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.

3:17 PM (2 वर्ष पहले)

EXCLUSIVE! DUSU Election Result 2023: वेबसाइट पर अपलोड होने वाले हैं नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

EXCLUSIVE: डूसू चुनाव आयुक्त प्रो. चन्द्रशेखर ने बताया कि टीम सुबह आठ बजे से काम कर रही है.52 चुनाव बूथों पर 42 फीसदी वोटिंग हुई. कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. पहले एक बार में 12 मशीनें खोलने की योजना थी लेकिन उम्मीदवारों ने छह मशीनें खोलने को कहा. हम अपनी वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर रहे हैं. वहीं टीटी प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनी अब्बी ने कहा कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति कैसे संभाली जाए इस पर चर्चा की गई. दिल्ली पुलिस तैनात है. जल्द ही नतीजे सामने आ जायेंगे.

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: सांसद किरेन रिजिजू ने ABVP को दी जीत की बधाई

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव में अभी तक नतीजों में ABVP को बढ़त मिलती दिख रही है. इस पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री और अरुणाचल से सांसद किरेन रिजिजू ने एबीवीपी के उम्मीदवारों को 'क्लीन स्वीप' के लिए बधाई दे दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रचार किया जिससे एबीवीपी को अपना वोट शेयर बढ़ाने में मदद मिली! एबीवीपी के सभी विजयी उम्मीदवारों, इसके कार्यकर्ताओं और सभी शुभचिंतकों को बधाई!'

2:57 PM (2 वर्ष पहले)

16वें राउंड में फिर चारों सीटों पर आगे ABVP

Posted by :- Aman Kumar

ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद)
8. अध्यक्ष - तुषार डेढा - 2554 वोटों से आगे
4. उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़: 250 वोटों से आगे
3. सचिव - अपराजिता: 8695 वोटों से आगे
4. संयुक्त सचिव - सचिन बैसला: 6721 से आगे

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

Advertisement
2:42 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: ABVP का जश्न शुरू

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव में अभी तक ABVP को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं NSUI को 18वें राउंड के बाद एक सीट पर बढ़त मिली है. इस बीच ABVP ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

 

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: 18 राउंड की गिनती पूरी, ABVP तीन सीटों पर आगे

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव वोटों की गिनती के 18 राउंड पूरे हो चुके हैं. ABVP तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि NSUI को एक सीट पर बढ़त मिली है. फिलहाल 8 राउंड की गिनती होनी बाकी है. इसके बाद फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: 8वें राउंड तक NSUI को मिले इतने वोट

Posted by :- Aman Kumar

NSUI

अध्यक्ष - हितेश गुलिया: 4807 वोट

उपाध्यक्ष - अभि दहिया: 5590 वोट

सचिव - यक्षना शर्मा: 2782 वोट

संयुक्त सचिव - शुभम कुमार: 3581 वोट

1:24 PM (2 वर्ष पहले)

12 राउंड की गिनती के बाद इतने वोटो से आगे ABVP

Posted by :- Aman Kumar

तुषार डेढ़ा (अध्यक्ष) 3000 से आगे

सुशांत धनखड़ (उपाध्यक्ष) 1200 से आगे

अपराजिता (सचिव) 5500 से आगे

सचिन बैसला (सयुंक्त सचिव) 7000 से आगे

1:21 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU 2023: 10 राउंड की गिनती के बाद

Posted by :- Aman Kumar

तुषार डेढ़ा (अध्यक्ष) 2500 से आगे
सुशांत धनखड़ (उपाध्यक्ष) 1000 से आगे
अपराजिता (सचिव) 5000 से आगे
सचिन बैसला (सयुंक्त सचिव) 6000 से आगे

Advertisement
1:15 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: 8वें राउंड तक कौन आगे-कौन पीछे? यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

ABVP
8. अध्यक्ष - तुषार डेढा - 6784 वोट
4. उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़: 6037 वोट
3. सचिव - अपराजिता: 6918 वोट
4. संयुक्त सचिव - सचिन बैसला: 7118

NSUI
4. अध्यक्ष - हितेश गुलिया: 4807 वोट
1. उपाध्यक्ष - अभि दहिया: 5590 वोट
6. सचिव - यक्षना शर्मा: 2782 वोट
5. संयुक्त सचिव - शुभम कुमार: 3581 वोट

(रिपोर्ट: अनमोल बाली)

1:10 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव NSUI के 10 मुद्दे-

Posted by :- Aman Kumar

1. प्रति सेमिस्टर 12 मेंसुरेशन लीव होनी चाहिए.

2. हिंसा मुक्त कैम्पस.

3. अनिवार्य फीस में कटौती.

4. स्टूडेंट्स को होस्टल दिलवाना.

5. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मुफ्त मेट्रो पास.

6. रेलवे आरक्षण काउंटर हर कॉलेज में हो.

7. प्लेसमनेट सेल.

8. फ्री Wi-Fi.

9. 24*7 लाइब्रेरी सुविधा.

10. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर.

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: सेक्रेटरी पद पर कड़ी टक्कर

Posted by :- Aman Kumar

एबीवीपी से अपराजिता

एनएसयूआई से यक्षना शर्मा

आइसा से आदित्य प्रताप सिंह

एसएफआई से अदिति त्यागी प्रत्याशी हैं.

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: काउंटिंग के 9 राउंड पूरे, ABVP आगे

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक नौ राउंड पूरे हो चुके हैं और एबीवीपी चार पैनल पदों पर आगे चल रही है.

(रिपोर्ट: अनमोल बाली) 

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: ABVP के उम्मीदवारों की लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नाम
अध्यक्ष - तुषार डेढ़ा (सत्यवती कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की)
उपाध्यक्ष - सुशांत धनखड़ (सत्यवती कॉलेज से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की डिग्री पूरी की)
सचिव - अपराजिता (दयाल सिंह कॉलेज से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री पूरी की)
संयुक्त सचिव - सचिन बैसला, (रामानुजन कॉलेज से स्नातक)

Advertisement
12:38 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: NSUI के तहत भाग लेने वाले उम्मीदवार

Posted by :- Aman Kumar

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) से चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नाम-
अध्यक्ष: हितेश गुलिया, अंतिम वर्ष के कानून के छात्र (शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक)
उपाध्यक्ष, अभि दहिया (बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर रहे हैं)
सचिव: यक्षना शर्मा (एलएलबी छात्र, कैंपस लॉ सेंटर)
संयुक्त सचिव-शुभम कुमार चौधरी (जीडी गोयनका स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की)

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: अध्यक्ष पद के लिए ये हैं उम्मीदवार

Posted by :- Aman Kumar

अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से चार महिला उम्मीदवार हैं.

आयशा अहमद खान (आइसा),

तुषार डेढ़ा (एबीवीपी),

हितेश गुलिया (एनएसयूआई),

आरिफ सिद्दीकी (एसएफआई),

शिम्पी (लक्ष्मीबाई कॉलेज), श्रद्धा गुप्ता (डिपार्टमेंट आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस), सौम्य कुमार सत्यम (आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बिया कॉलेज) और हिमांशु ठाकुर (हंसराज कॉलेज).

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: ये हैं AISA के उम्मीदवार

Posted by :- Aman Kumar

अध्यक्ष - आयशा अहमद खान

उपाध्यक्ष - अनुष्का चौधरी

सचिव-आदित्य प्रताप सिंह

संयुक्त सचिव - अंजलि कुमारी

12:23 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU चुनाव परिणाम 2023: 32 कॉलेजों में आगे ABVP

Posted by :- Aman Kumar

रिपोर्ट्स के मुताबिक, DUSU चुनाव 2023 में एबीवीपी ने 32 कॉलेजों में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि NSUI ने 17 कॉलेज यूनियनों में बढ़त बना ली है. इसके अलावा, एबीवीपी को रामजस और हंसराज जैसे प्रसिद्ध कॉलेजों में महत्वपूर्ण समर्थन मिला है.

12:10 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023: रिकॉर्ड मतदान

Posted by :- Aman Kumar

पिछले चार बार के मतदान प्रतिशत के मुकाबले इस बार रिकॉर्ड मतदान हुए हैं. डूसू चुनाव के एक अधिकारी  के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ, छात्रों ने लगभग चार साल के बाद चार पैनल पदों के लिए वोट डाले हैं.

वर्ष डूसू वोट गणना
2023: 42 प्रतिशत
2019: 39.90 प्रतिशत
2018: 44.46 प्रतिशत
2017: 42.80 प्रतिशत

Advertisement
12:03 PM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Results: पिछली बार के नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.

अध्यक्ष - अक्षित दहिया (एबीवीपी) 
उपाध्यक्ष - प्रदीप तंवर (एबीवीपी) 
सचिव - आशीष लांबा (एनएसयूआई) 
संयुक्त सचिव - शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)

11:55 AM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023 LIVE: काउंटिंग का छठा राउंड खत्म, आ गए ढोल...

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव के लिए मतगणना जारी है. कॉन्फ्रेंस हॉल में ईवीएम वोटों की गिनती हो रही है, जहां केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की परमिशन है. मतगणना कक्ष के अंदर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को परमिशन नहीं है. एबीवीपी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. ढोल आ गए हैं. फिलहाल छठा राउंड खत्म हो चुका है. यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती दिख रही है.

(रिपोर्ट: अनमोल बाली) 

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

चारों सीटों पर NSUI को बढ़त: अलका लांबा

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में घोषित होने वाले हैं, चारों सीटों पर काउंटिंग चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि चारों सीटों पर NSUI के उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही है. 

 

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023 LIVE: वाइस प्रेजिडेंट के उम्मीदवार

Posted by :- Aman Kumar

एबीवीपी से सुशांत धनखड़

एनएसयूआई से अभि दहिया

आइसा से अनुष्का चौधरी प्रत्याशी हैं.

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

Delhi Traffic Police की एडवाइजरी,

Posted by :- Aman Kumar

डूसू चुनाव नतीजों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया के रास्तों की ओर जाने से बचने की सलाह दी जाती है.

 

Advertisement
11:07 AM (2 वर्ष पहले)

DUSU Election Result 2023 LIVE: तीन साल बाद हो हुए डूसू चुनाव

Posted by :- Aman Kumar

DUSU अधिकांश कॉलेजों और फैकल्टीज के लिए मुख्य प्रतिनिधि निकाय है. प्रत्येक कॉलेज का अपना छात्र संघ भी होता है, जिसके चुनाव हर साल होते हैं. लेकिन कोविड-19 की वजह से डूसू चुनाव तीन साल बाद दो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement