scorecardresearch
 

St. Stephen's कॉलेज की पहल, शहीदों के बच्‍चों को मिलेगा आरक्षण

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अब शहीदों के बच्चों को आरक्षण देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
St. Stephens college
St. Stephens college

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में शहीदों के बच्चों को एडमिशन में आरक्षण मिलेगा. सेंट स्टीफंस कॉलेज ने सत्र 2017-18 में ये आरक्षण देने का फैसला किया है.

इस फैसले के तहत आरक्षण कुल 10 कोर्सेज के लिए दिया जाएगा, जिनमें से कुल तीन सीटें ही आरक्षित होंगी. बाकि दूसरे छात्रों का दाखिला तय नियमों के आधार पर ही होगा.

अभी तक कॉलेज में दाखिले के लिए कुल 10 सीटें आरक्षित थीं, जिनमें अब तीन और सीटों का इजाफा होगा. वहीं स्पोर्ट्स कोटे की कुल 21 सीटें हैं.

हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने क बाद, मंगलवार तक कुल 1511 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं. वहीं ऑनलाइन फीस पेमेंट के साथ कुल 200 आवेदन आए हैं. हालांकि शहीदों के बच्चों के आवेदनों के आधार पर उनका कटऑफ अलग होगा.

Advertisement
Advertisement