scorecardresearch
 

कोरोना के दौरान कैसे होगा DU में एडमिशन, पास रखें ये 6 जरूरी डॉक्यूमेंट्स

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन करने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है.ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए पूरी एडमिशन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं आया है. इसी के साथ सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं अगर आप डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं कि एडमिशन से  पहले आपको क्या क्या तैयारियां करनी होगी. इसमें सबसे खास है डॉक्यूमेंट्स. आइए जानते हैं डॉक्यूमेंट्स के बारे में.
1. पासपोर्ट साइज फोटो

रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट को अपना पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. फोटो साइज 10-50 kb होनी चाहिए और इसे jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करना है.


2. स्टूडेंट का स्कैंड सिग्नेचर

ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए स्टूडेंट अपना स्कैंड सिग्नेचर अपलोड करें. सिग्नेचर 10-50 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें.

3. मार्कशीट

स्टूडेंट की 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट अपलोड करना है. दोनों डॉक्यूमेंट्स के साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें.


4. SC/ST/PwD/CW/KM सर्टिफिकेट


अगर स्टूडेंट इनमें से किसी भी कैटेगरी का है तो वह अपना  SC/ST/PwD/CW/KM सर्टिफिकेट जमा करें. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में होना चाहिए.

Advertisement

5. EWS सर्टिफिकेट

अगर स्टूडेंट EWS कैटेगरी के तहत अप्लाई कर रहे हैं तो एसडीएम द्वारा जारी किए गए EWS सर्टिफिकेट जमा करनी होगी. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें. (31 मार्च या इसके बाद बना हुआ).

6. ECA सर्टिफिकेट


अगर स्टूडेंट स्पोर्ट्स कैटेगी के तहत अप्लाई कर रहे हैं तो ECA या स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट जमा करनी होगी. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में होना चाहिए.

डीयू (प्रवेश) की प्रोफेसर शोभा बागई ने 9 अप्रैल को सभी डीयू कॉलेजों के प्रिंसिपलों को लिखे एक पत्र में कहा था, 'ए़डमिशन प्रक्रिया के दौरान अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए  छात्र तैयार रहें, ताकि छात्रों को कम से कम कॉलेज आना पड़े'. इसी के साथ जल्द ही दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिले के फॉर्म जारी करेगा.

 

 

Advertisement
Advertisement