कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. इसी दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भी प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाने की तैयारी कर रही है.
नए नियमों के अनुसार, टर्म थ्योरी परीक्षा 2020 से पहले सभी एसेसमेंट, प्रैक्टिकल, वाइवा-वॉयस, प्रोजेक्ट्स, ओरल (मूट कोर्ट), अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क आदि को पूरा करना होगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल सेमेस्टर 2020: ऐसे जमा होंगे असाइनमेंटदिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंटर्नल एसेसमेंट के तीन हिस्सों (क्लास टेस्ट, ट्यूटोरियल टेस्ट और अटेंडेंस) के स्थान पर इंटर्नल असाइनमेंट को कंसीडर करने का फैसला लिया गया है. वर्तमान सेमेस्टर के लिए इंटर्नल एसेसमेंट को आईटी टूल्स की मदद से पूरा किया जाएगा.
इसके बाद कॉलेज के शिक्षक अपने-अपने विषयों के लिए छात्रों को असाइनमेंट ईमेल से भेजेंगे और छात्रों को सॉल्व किए हुए असाइनमेंट को पूरा करके ईमेल से ही वापस भेजना होगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
इसी प्रकार, प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए भी शिक्षक छात्रों को ईमेल से लैब प्रयोगों पर आधारित असाइनमेंट भेजे जाएंगे और छात्रों को इन्हें पूरा करके वापस ईमेल पर भेजना होगा. बता दें, लॉकडाउन अवधि के दौरान छात्रों की उपस्थिति को पूर्ण माना जाएगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दूसरी तरफ डीयू ने इंटर्नशिप के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को ऑनलाइन इंटर्नशिप में शामिल होने की छूट दी है. ये छात्र चल रहे प्रोजेक्ट्स में इंटर्न के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
बता दें, प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्सेज के फाइनल या इंटरमीडिएट सेमेस्टर/ टर्म/ वर्ष के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल, वाइवा-वॉइस, और ओरल (मूट कोर्ट) की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन स्काईप या अन्य मीटिंग ऐप्स के माध्यम से आयोजित की जाएंगी.