scorecardresearch
 

DU Admission 2021: एडमिशन प्रक्रिया में हो रहे ये बदलाव, पढ़ें डिटेल्स

पूरी प्रक्र‍िया में बदलाव के चलते अभ‍िभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वो एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल यहां दिए गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्ट‍ लिंक से जरूर पढ़ें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी प्रक्र‍िया में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. इस पूरी प्रक्र‍िया में बदलाव के चलते अभ‍िभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वो एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल यहां दिए गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्ट‍ लिंक से जरूर पढ़ें.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले ही यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है. बदलाव की बात करें तो इस साल ओपन सेशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. इस सेशन के जरिये छात्र अपने सवाल एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं.

DU की वेबसाइट पर इस डायरेक्ट लिंक से जाएं

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी हर साल एडमिशन से पहले ये ओपन सेशन का आयोजन करती है. इसे प्री एडमिशन काउंसलिंग भी कहा जाता है. इसमें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को डीयू की एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है. उन्हें कोर्स वाइज डिटेल्स भी बताई जाती है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इस सत्र से पहले ओपन सेशन का आयोजन ऑफलाइन किया जाता था. लेकिन इस बार ये सेशन ऑनलाइन वेबिनार, वॉयस या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिए जाएंगे. डीयू स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन राजीव गुप्ता ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए बताया कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से ओपन सेशन में हिस्सा ले सकते हैं.

नहीं होंगे स्पोर्ट्स व ECA ट्रायल

इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज कोटा (Sports and ECA quota) के तहत होने वाले एडमिशन्स के लिए ट्रायल भी नहीं लेगी. इन कैटेगरीज में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सिर्फ अपने संबंधित सर्टिफिकेट जमा करने होंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

म्यूजिक कोर्सेस के लिए यू-ट्यूब पर डालनी होगी परफॉर्मेंस

वहीं, म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन चाहने वाले अभ्यर्थियों को भी लाइव ट्रायल नहीं देना होगा. यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस टेस्ट के तौर पर ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी परफॉर्मेंस यू-ट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा है. इन यू-ट्यूब वीडियो और ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ही म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा.

Advertisement
Advertisement