दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक अब पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने वाले हैं. दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को 17 विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए विदेश जाने का मौका देने की पेशकश की गई है.
जिसके तहत विश्वविद्यालय उनकी उच्च शिक्षा का वित्तपोषण करेगी. डीयू के अंतरराष्ट्रीय संबंध मामलों के डीन आनंद प्रकाश ने कहा, '35 वर्ष आयु वर्ग के शिक्षकों को डीयू उन क्षेत्रों में स्नातकोत्तर करने के लिए प्रयोजित करेगी जिसे हम पढ़ाई और शिक्षण की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए जरूरी समझते हैं.
विदेशों में एक पीजी कोर्स के लिए 35 शिक्षकों का चयन किया गया है. विश्वविद्यालय कोर्स फीस, यात्रा और रहने का खर्च वहन करेगी. इसके साथ ही उन्हें संबंधित विभागों की ओर से एक वर्ष का वेतन भी दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'प्रत्येक उम्मीदवार पर विश्वविद्यालय का करीब 15 लाख खर्च आएगा. हमने कुछ विश्वविद्यालयों से भी गठजोड़ किया है जहां शिक्षकों को भेजा जाएगा. सहयोगी यूनिवर्सिटी में नटिंघम विश्वविद्यालय, एडिनबरा विश्वविद्यालय, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय, बरमिंघम विश्वविद्यालय, ग्लासगो विश्वविद्यालय और किंग्स कालेज लंदन शामिल हैं.