दिल्ली यूनिवर्सिटी बीए प्रोग्राम के एडमिशन में बदलाव करने जा रही है. यह बदलाव बेस्ट फोर के फॉर्मूले में किया जा रहा है. बीए प्रोग्राम में आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स डीयू की ओर से जारी 31 विषयों की लिस्ट से अलग एक विषय को चुन सकेंगे.
इससे पहले यह नियम था कि अगर स्टूडेंट्स 31 विषयों की लिस्ट से अलग कोई विषय बेस्ट फोर के लिए चुनते हैं तो बेस्ट फोर में 2.5 की कटौती कर दी जाती थी. लेकिन अब यूनिवर्सिटी इस नियम में बदलाव कर सकती है.
वहीं, यह नियम सिर्फ एक विषय के लिए लागू होगा. अगर स्टूडेंट्स एक विषय के अलावा अन्य विषय भी लिस्ट के बाहर वाला जोड़ेगें तो उनके लिए वही पुराना नियम लागू होगा. यूनिवर्सिटी जल्द ही इस मामले में नोटिफिकेशन भी जारी करने वाली है.