scorecardresearch
 

NAAC की टॉप रैंकिंग तक नहीं पहुंच सका DU का कोई कॉलेज

नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल ने रैंकिंग जारी कर दी है. आप भी जानिए क्‍या हैं परिणाम...

Advertisement
X
DU
DU

NAAC यानी नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल ने रैकिंग जारी कर दी है. हैरानी  इस बात की है कि इस बार दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का कोई भी कॉलेज इसकी टॉप रैकिंग तक नहीं पहुंच सका है.

DU: अगले साल से B Com के लिए देना होगा एंट्रेस टेस्‍ट

गौरतलब है कि NAAC की टॉप रैकिंग A++ ग्रेड की है जिसके लिए 3.76 से 4 तक का स्‍कोर हासिल करना होता है. पर इस साल दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का जो कॉलेज टॉप पर पहुंचा है उसकी रेटिंग 3.76 से कम है.

IIT-B: दीवारों से हटाए भगवान हनुमान के चित्र, मांगी माफी

इस साल दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की रैकिंग में पहले स्‍थान पर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स है, जिसकी रैकिंग 3.65 है और इसे A+ ग्रेड दिया गया है. दूसरे स्‍थान पर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर कॉमर्स है, जिसे 3.61 मिले हैं और तीसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज है, जिसे 3.60 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

ना नहाते हैं, ना लाइब्रेरी जाते हैं IIT बॉम्‍बे के छात्र

हैरानी की बात ये है कि दिल्‍ली के नामी कॉलेजों में से एक सेंट स्‍टीफंस को 12वां स्‍थान मिला है. इसकी रेटिंग 3.21 है और ये अाचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज और आईपी कॉलेज फॉर वूमन के बाद है. NAAC हर पांच साल में एक बार ये आंकड़े जारी करता है.

Advertisement
Advertisement