scorecardresearch
 

ना नहाते हैं, ना लाइब्रेरी जाते हैं IIT बॉम्‍बे के छात्र

IIT की बात होते ही संजीदा छात्रों की तस्‍वीर जेहन में आ जाती है. पर ऐसा नहीं है. ये छात्र भी उतनी ही मस्‍ती करते हैं और बिंदास जीते हैं जितना की किसी अन्‍य संस्‍थान के छात्र. ये बात एक नए शोध में सामने आई है.

Advertisement
X
IIT
IIT

IIT के सभी छात्रों को आप मेधावी तो कह सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि वे हर काम में उतने ही उस्‍ताद हों जितने पढ़ाई में. ये बात एक नए सर्वे में सामने आई है. ये सर्वे आईआईटी बॉम्‍बे ने वहीं के छात्रों पर किया था. एकेडमिक्‍स के इतर कार्यों पर राय लेने वाले इस सर्वे में ऐसी बातें सामने आई हैं जो आपको चौंका देंगी.

IIT-B: दीवारों से हटाए भगवान हनुमान के चित्र, मांगी माफी

- सर्वे में छात्रों ने कहा कि कॉलेज खत्‍म होने के बाद वे शायद ही घर जाकर रहें. आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल 27 फीसदी ने कहा कि वे घर लौंटेंगे. इसके लिए 332 छात्रों की राय जानी गई थी.
- सबसे मजेदार बात ये है कि आईआईटी बॉम्‍बे के करीबन 60 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जो दो या तीन दिन में एक बार नहाते हैं. इनमें से भी 10 फीसदी तो ऐसे हैं जो पूरे सप्‍ताह में एक बार नहाते हैं. इसका कारण वे हॉस्‍टल लाइफ को बताते हें.
- जब इन छात्रों से शादी के बारे में पूछा गया तो 39 प्रतिशत ने कहा कि अगले पांच साल तक वे शादी नहीं करेंगे. 21 प्रतिशत ने कहा कि अगले चार साल में वे शादी कर सकते हैं.

Advertisement

IIT में पढ़ना हो सकता है महंगा, तीन गुनी हो सकती है फीस

- एक और मजेदार तथ्‍य ये निकला कि आईआईटी बॉम्‍बे में 16 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जो कभी वहां की लाइब्रेरी में गए ही नही हैं.
- जब छात्रों से उनकी विश के बारे में पूछा गया तो 52.4 प्रतिशत ने कहा कि वे दोस्‍तों के साथ गोवा घूमने जाना चाहते हैं.
- करीब 70 प्रतिशत ने कहा कि उन्‍होंने कई बार मुंबई की लोकल ट्रेनों में बिना टिकट सफर किया है.

IIT खड़गपुर जाएंगे गूगल के CEO सुंदर पिचाई

बताते चलें कि ये सर्वे सीनियर छात्रों पर कुछ माह पहले किया गया था. इस तरह का सर्वे समय-समय पर संस्‍थान करता है.

Advertisement
Advertisement