scorecardresearch
 

DCPCR नोटिस: दिल्ली हिंसा में घायल स्टूडेंट की परीक्षा बाद में कराए स्कूल

बीते दिनों नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में घायल सरकारी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा की परीक्षा छूट गई. बच्ची के हाथ में गोली लग गई थी. इस पर डीसीपीसीआर ने स्कूल को नोटिस भेजकर घायल छात्रा की परीक्षा बाद में कराने को कहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • बच्चे के हाथ में गोली लगने के बाद छूट गई थी उसकी परीक्षा
  • डीसीपीसीआर ने कहा- जब वो ठीक हो जाए तो परीक्षा दे सके

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा को पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हाथ में गोली लग गई थी. जिसके चलते वो परीक्षा देने से चूक गई थी.

दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (DCPCR) ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के उस स्कूल को नोटिस जारी किया है. डीसीपीसीआर ने कहा है कि स्कूल ये सुनिश्चित करे कि हाल के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा के दौरान बच्ची के हाथ में गोली लगने के बाद से उसकी परीक्षा छूट गई. उसकी दोबारा बाद में परीक्षा कराई जाए.

आयोग ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा को पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हाथ में गोली लगी थी और उसकी परीक्षा छूट गई थी. आयोग ने नोटिस में लिखा कि हमारे शहर ने एक बड़ी घटना का सामना किया है और हमारे बच्चे ऐसे आघात से गुजरे हैं जिससे किसी भी बच्चे का सामना नहीं होना चाहिए.

Advertisement

इसी को देखते हुए आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए कहता है कि जब वो ठीक हो जाए तो उसे परीक्षा देने की अनुमति दी जाए ताकि उसका साल खराब न हो. ये नोटिस सोमवार को डीसीपीसीआर के सदस्य अनुराग कुंडू ने जारी किया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा ने 53 लोगों की जान ले ली और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना में चांद बाग, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद सहित उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाके नागरिक हिंसा से अधिक प्रभावित हुए.

इस बीच, सीबीएसई ने उन बच्चों के लिए एक नई तारीख जारी की है जो दिल्ली में भड़की हिंसा के कारण अपनी परीक्षाएं नहीं दे पाए थे. बता दें कि 2 मार्च के बाद प्रभावित क्षेत्र के छात्र परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो पाए हैं. हालांकि दो मार्च के बाद हुई सीबीएसई की परीक्षा में 98 प्रतिशत से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement