scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: फरवरी 2016

जानिए देश, दुनिया और खेल जगत में फरवरी 2016 में क्‍या है खास....

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi and Asian Game Players
Prime Minister Narendra Modi and Asian Game Players

राष्ट्रीय:
3 फरवरी: वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना की शुरुआत

केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्व्यन की घोषणा की. इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा.

5 फरवरी: वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लॉन्च
अर्थव्यवस्था से संबंधित अनेक घोषणाएं और स्पष्टीकरण वित्त मंत्रालय से आते रहते हैं, ऐसी स्थिति में एक ऐसे मंच की आवश्यकता थी, जहां सभी जानकारियां उपलब्ध हों. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया.

5 फरवरी: नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया
असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया. असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की ‘मुद्रा’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसी चीजों को गति देना है.

7 फरवरी: पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित
ओडिशा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की 34,555 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी को राष्ट्र को समर्पित किया. डेढ़ करोड़ टन सालाना क्षमता की पारादीप रिफाइनरी का निर्माण करीब 16 साल में पूरा हुआ है.

Advertisement

11 फरवरी: राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूंलन संरचना (एनएफएमई) 2016-2030 का शुभारम्भ
न्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 11 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन संरचना (एनएफएमई) 2016-2030 को लॉन्च किया.

15 फरवरी: देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी
भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 15 फरवरी 2016 को देश में स्वच्छ शहरों की सूची जारी की.देश के स्वच्छ शहरों की सूची में मैसूर शीर्ष पर है जबकि धनबाद को सबसे गंदा शहर घोषित किया गया.

18 फरवरी: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारम्भ किया.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया. योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा.

25 फरवरी: स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रसव के दौरान ‘बर्थ कम्पेनियन’ की उपस्थिति को मंजूरी दी.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए 25 फरवरी 2016 को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रसव के दौरान ‘बर्थ कम्पेनियन’ की उपस्थिति को मंजूरी दी. बर्थ कम्पेनियन वे महिलाएं होंगी जिन्हें प्रसव और शिशु जन्म के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा.

बिजनेस:
2 फरवरी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की.

RBI ने 2 फरवरी 2016 को अपने नए क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की. नए क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पूर्व की 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी.

Advertisement

18 फरवरी: पंजाब में 270 मेगावाट जीवीके पावर प्लांट आरंभ BHEL ने किया
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) ने पंजाब जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई शुरू की.

23 फरवरी: RBI ने सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध को बढ़ाया
RBI ने 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सार्क मुद्रा विनिमय व्यवस्था अनुबंध को 14 नवम्बर 2017 तक बढ़ाने का फैसला किया. इस समझौते के तहत आरबीआई विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मुद्रा विनिमय जारी करेगा.

अंतरराष्ट्रीय:
3 फरवरी: रूस ने भारत को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप सौंपी
रूस ने भारत को तीन एमआई-17वी-5 सैन्य मालवाहक हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप सौंप दी. वहीं, रूस 48 ऐसे हेलीकॉप्टरों के एक अन्य सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी भी कर रहा है.

4 फरवरी: भारत और हांगकांग ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का फैसला किया
पहली बार भारत की यात्रा पर आए हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लियुंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक में भारत और हांगकांग के बीच व्यापार, निवेश और पर्यटन संपर्क में बात हुई. दोनों देशों ने& वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का फैसला किया.

Advertisement

22 फरवरी: अमेरिका और रूस ने सीरिया में युद्ध समाप्ति समझौता की घोषणा कीअमेरिका और रूस ने सीरिया में युद्ध समाप्ति पर सहमति की घोषणा की. यह समझौता 27 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा.

23 फरवरी: पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी
पाकिस्तान की संसद विश्व की पहली ऐसी संसद बन गई है जो सौर उर्जा से चलेगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद के संसद भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया.

खेल:
2 फरवरी: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने चार टीमों को निलंबित किया
पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश इन सभी टीमों को टीम में तय उम्र से अधिक के खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए चैम्पियनशिप से निकाला दिया गया.

2 फरवरी: 61वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप पर केरल का कब्जा
19वीं बार केरल ने इस प्रतियोगिता को जीता है. प्रतियोगिता में केरल ने 306 अंक 39 स्वर्ण, 29 रजत और 17 कांस्य पदक अर्जित किए.

4 फरवरी: फीफा रैंकिंग में भारत 162वें स्थान पर पहुंचा
भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है. अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं.

6 फरवरी: 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शिलांग में शुभारंभ
12वें दक्षिण एशियाई खेलों का 6 फरवरी 2016 को शिलांग (मेघालय) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुभारंभ हुआ. गुवाहाटी और शिलांग में आयोजित इन खेलों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 2600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. भारत 16 स्वर्ण पदकों के साथ सारणी में शीर्ष स्थान पर था.

Advertisement

19 फरवरी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 फ़रवरी 2016 को तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 हराकर सीरिज जीत ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया.

Advertisement
Advertisement