scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स जनवरी 2016

जानिए देश, दुनिया, खेल और साइंस जगत में जनवरी 2016 में क्‍या है खास....

Advertisement
X

जानिए देश, दुनिया, खेल और साइंस जगत में जनवरी 2016 में क्‍या है खास....

देश
दिल्ली के राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरू

2 जनवरी दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसके तहत यात्रियों को पहले 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलेगी.

नए साल पर तिरुपति को 3 करोड़ का चढ़ावा
1 जनवरी तिरुपति में नववर्ष के दिन भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से आये 80,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने करीब तीन करोड़ रुपये का दान किए.

वरिष्ठ CPI नेता एबी बर्धन का निधन
2 जनवरी एबी बर्धन ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में देर शाम आखि‍री सांसे लीं. दिग्गज वामपंथी नेता बर्धन 1996 से 2012 तक चार बार सीपीआई महासचिव रह चुके हैं.

Advertisement

आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज फतेह
3 जनवरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह शनिवार को पठानकोट में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. फतेह सिंह ने 1995 में पहली राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. फतेह सिंह 51 साल के थे और डिफेंस सिक्यॉरिटी कोर का हिस्सा थे. वह फिलहाल डोगरा रेजिमेंट के साथ थे.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में हारे अर्जुन रणतुंगा और उनके भाई
3 जनवरी श्रीलंका के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा और उनके भाई निशांत को देश के क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जबकि तिलंगा सुमतिपाल को अध्यक्ष चुना गया.

अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहेंगे आमिर खान, पर्यटन मंत्रालय ने किया करार खत्म
6 जनवरी अब आप टीवी स्क्रीन या बड़े पर्दे पर आमिर खान को 'अतुल्य भारत' कैंपेन की एड में अभिनय करते या इसका प्रमोशन करते नहीं देख पाएंगे. पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान Incredible India कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर नहीं हैं.

सुपुर्द-ए-खाक हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद
7 जनवरी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का का निधन हो गया. उन्हें सांस में तकलीफ की शिकायत की थी.

Advertisement
अमिताभ कांत बने नीति आयोग के सीईओ
8 जनवरी आईएएस अमिताभ कांत को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है. कांत वर्तमान में संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव हैं. वह अगले महीने रिटायर होने के बाद नीति आयोग में सीईओ का पद संभाल लेंगे.

जेंडर एजुकेशन को अनिवार्य करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बना
13 जनवरी ग्रेजुएशन में अनिवार्य रूप से जेंडर एजुकेशन को लागू करने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है. टेक्सट बुक का नाम 'टूआर्ड्स ए वर्ल्ड ऑफ इक्वल्स' है.

येल यूनिवर्सिटी की सबसे 'दानवीर' स्टूडेंट बनीं इंदिरा नूई
येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने यहां डीन की पोजिशन को पेप्सि‍को की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी इंदिरा नूई के नाम पर रखने जा रहा है. और इसकी एक खास वजह भी है. बता दें कि इंदिरा इस नामी संस्थान से पढ़ाई कर चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने इस संस्थान को एक अघोषित राशि दान की है और इसके बाद वह यहां सबसे अधिक राशि का योगदान करने वाली पूर्व-छात्रा बन गई हैं. इसके अलावा, वह ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने इस शीर्ष प्रबंधन संस्थान के डीन पद के लिए दान दिया है. 

भारत ने नेपाली वाहनों के लिए प्रवेश परमिट अनिवार्य किया
25 जनवरी भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए परमिट हासिल करना अनिवार्य कर दिया गया है. बीरगंज में भारतीय सीमा शुल्क कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त कमलेश कुमार ने बातचीत में कहा कि जो लोग बिना परमिट के भारत में प्रवेश करेंगे. उन्हें जुर्माना भरना होगा या फिर उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे.

Advertisement

पूर्व IPS किरण बेदी के पति बृज बेदी का निधन
31 जनवरी देश की पहली महिला आईपीएस और बीजेपी नेता किरण बेदी के पति बृज बेदी का सुबह 11 बजे के करीब निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

विदेश:

22 साल के क्रिकेटर मैथ्यू होबडन की मौत
इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स के खिलाड़ी मैथ्यू होबडन नहीं रहे. 22 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने मैथ्यू के निधन की पुष्टि की.

सऊदी अरब ने ईरान से तोड़े रिश्ते
सऊदी अरब ने ईरान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए हैं और देश में ईरान के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल-अल-जुबेर ने कहा कि उन्होंने ईरान में शनिवार देर रात सऊदी अरब के दूतावास पर हुए हमले के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दे दी है.

फोर्ब्स की लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के 45 भारतीय शामिल
5 जनवरी फोर्ब्स की 30 साल से कम उम्र के सफल व्यक्तियों की वार्षिक लिस्ट में 45 भारतीय और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं.

उत्तर कोरिया ने किया शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण
6 जनवरी अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दुनिया भर के निशाने पर रहे उत्तर कोरिया ने फिर नया विवाद छेड़ दिया है. उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. इससे पहले खबर आई थी कि बुधवार सुबह उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण केंद्र के नजदीक 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. हालांकि, चीन में भूकंप की घटनाओं पर नजर रखने वाली संस्था ने इसे संदिग्ध परमाणु परीक्षण बताया था.

Advertisement

चीन ने ढहाई गई माओ की विशाल प्रतिमा
9 जनवरी चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की सुनहरे पेंट वाली एक विशाल प्रतिमा को स्थापित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही तोड़ दिया गया है. ऐसा लगता है कि इस प्रतिमा की स्थापना को लेकर सरकार की स्वीकृति नहीं ली गई थी. यह प्रतिमा हेनान प्रांत में केफेंग के निकट तोंगसू काउंटी में स्थापित की गई थी. 37 मीटर उंची यह प्रतिमा रोड़ी और इस्पात से बनी थी. इसके ऊपर सुनहरा पेंट चढ़ा था और इस पर 4.6 लाख डॉलर की लागत आई थी.

सिनेमा:

पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को मिली भारतीय नागरिकता
1 जनवरी पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी के लिए नए साल का जश्न और भी मजेदार हो गया है क्योंकि उन्हें आखिरकार गृहमंत्रालय से भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट मिल गया है. अदनाना सामी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट सौंपा. बॉलीवुड सिंगर अदनानसामी ने अपनी जिंदगी के इस खास लम्हे को ट्विटर पर शेयर करते हुए गृहमंत्रालय का शुक्रिया अदा किया.

सोनू निगम ने भारत का पहला ट्रांसजेंडर बैंड लॉन्च किया
7 जनवरी जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने वाई फिल्म्स ट्रांसजेंडर संगीत ग्रुप 6-पैक बैंड लॉन्च किया. सोनू ने इस बैंड के एक गाने के लिए अपनी आवाज दी है. उन्होंने इसे एक अच्छा अनुभव बताया.

Advertisement

Golden Globes 2016: डिकैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब
11 जनवरी अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन किया गया. अभिनेत्री-सिंगर लेडी गागा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.

साइंस के कमाल से मां बनीं पूर्व मिस यूनिवर्स डायना हेडन
मिस वर्ल्ड रह चुकी डायना हेडन ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. लेकिन यह कोई बड़ी न्यूज नहीं है. बड़ी न्यूज तो यह है कि यह डिलीवरी किसी भी तरह से नॉर्मल नहीं कही जा सकती. उस बेबी गर्ल का ऐग (अंडा) डायना ने हॉस्पिटल में आठ साल पहले फ्रीज करने को दिया था. आठ साल बाद उस फ्रोजन ऐग से यह बच्चा पैदा हुआ है. इसे मेडिकल साइंस का चमत्कार ही कहा जाएगा.

प्रियंका ने जीता 'पीपल्स चॉइस अवॉर्ड'
15 जनवरी लॉस एंजेलिस में हुए पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए 'फेवरिट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरीज' का अवॉर्ड मिला.

कबीर बेदी ने 70वें जन्मदिन पर परवीन दुसांज से शादी की
17 जनवरी मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी करीबी मित्र परवीन दुसांज से शादी कर ली. उनकी शादी के मौक पर उनके बहुत खास दोस्‍त शरीक हुए.

असिन और राहुल ने क्रिश्च‍ियन रीति रिवाज से की शादी
19 जनवरी बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल और माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने क्रिश्चियन वेडिंग कर ली हैं.

Advertisement

फरहान अख्तर ने पत्नी से लिया तलाक, टूटा 15 साल पुराना रिश्ता
21 जनवरी फरहान अख्तर ने 15 साल की शादी के बाद अधुना अख्तर से तलाक लेने का फैसला किया है. दोनों ने आपसी सहमति से यह कदम उठाया है.

खेल:

सैफ कप: सातवीं बार चैम्पियन बना भारत
4 जनवरी दक्षिण एशियाई फुटबाल में अपना दबदबा फिर से कायम करते हुए भारतीय फुटबाल टीम ने रविवार को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर सातवीं बार सैफ कप खिताब पर कब्जा कर लिया. सैफ कप के फाइनल में दोनों टीमें लगातार तीसरी बार आमने-सामने थीं. भारत ने पिछली बार मिली खिताबी हार का बदला भी चुका लिया. निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने मैच के 101वें मिनट में भारत के लिए विजयी गोल दागा.

अर्थ:

वि‍प्रो के CEO बने आबि‍द अली नीमचवाला
4 जनवरी भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए आबिद अली नीमचवाला को कंपनी का नया CEO और बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है. इसके साथ ही टी. के. कुरियन का प्रमोशन कर उन्हें कार्यकारी वाइस चेयरमैन बनाया है.

चेक बाउंस मामलों से निपटने के नए नियम जारी
6 जनवरी सरकार ने चेक बाउंस के मामलों से निपटने के नए नियम जारी कर दिए हैं. इन नियमों के मुताबिक अब चेक बाउंस से जुड़े मामले उसी क्षेत्र की अदालत में दायर किए जाएंगे जहां चेक को क्लीयरेंस के लिए पेश किया गया. इससे पहले इन्हें चेक जारी करने वाले स्थान में दायर करना होता था.

टेक्‍नोलॉजी:

लेनोवो ने लॉन्च किया फिंगप्रिंट सेंसर वाला फैबलेट K4 Note
5 जनवरी भारत में K3 Note की सफलता के बाद लेनोवो ने 3GB रैम और फुल एचडी स्क्रीन के साथ K4 Note लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. इसके अलावा कंपनी इसके साथ एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी दे रही है जिसके साथ लेने पर इसकी कीमत 14,499 रुपये हो जाएगी.

CES2016: लेनोवा का दावा, Yoga 900S है सबसे पतला कन्वर्टेबल लैपटॉप
5 जनवरी चीनी टेक कंपनी लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान योगा सीरीज का पतला लैपटॉप पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनि‍टर भी पेश किए हैं. कंपनी का मानना है कि यह नया कलेक्शन स्पीड के साथ नया स्मार्ट लुक भी देगा.

साइंस:

पीरियोडिक टेबल में जुड़ गए ये चार तत्व
5 जनवरी चार नए तत्वों की खोज के साथ ही अब पीरि‍योडिक टेबल पूरी हो गई. पीरियोडिक टेबल जिसका हिन्दी नाम आवर्त सारणी है, इसकी की सातवीं पंक्त‍ि अधूरी थी. केमिस्ट्री से जुड़े शोध का काम देखने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने चार तत्वों को टेबल में जगह देने की मंजूरी दे दी है जिसके बाद से ये रिक्त स्थान भर गए हैं. नए जुड़ने वाले तत्व संख्या 113, 115, 117 और 118 हैं.

Advertisement
Advertisement