scorecardresearch
 

नटवर पर सोनिया का पलटवार, बोलीं- अब मैं भी लिखूंगी किताब, तब सामने आएगा सच

नटवर बम के जवाब पर गुरुवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अब वो भी अपनी किताब लिखेंगी. सोनिया गांधी ने कहा कि मेरी किताब में ही पूरा सच आएगा.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

नटवर बम के जवाब पर गुरुवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अब वो भी अपनी किताब लिखेंगी. सोनिया गांधी ने कहा कि मेरी किताब से ही पूरा सच सामने आएगा.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि मैं नटवर सिंह के आरोपों से आहत नहीं हूं. मेरे पति और मेरी सास की हत्‍या कर दी गई. मैंने किस तरह पार्टी और अपने को संभाला है....ये सब सच किताब में आएगा. उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि नटवर सिंह की किताब को छपने से रोकने के लिए उनकी ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए गए.

कोई फाइल सोनिया को नहीं दिखाई: मनमोहन
इस मसले पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सफाई भी आ चुकी है. मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनके ऑफिस ने कोई भी फाइल सोनिया गांधी को नहीं दिखाई है.

पढ़ें:...इसलिए सोनिया ने ठुकराया था पीएम पद: नटवर सिंह

'सुपर पीएम' थीं सोनिया गांधी: डीपी त्रिपाठी
इससे पहले एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के उन खुलासों का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सोनिया गांधी 'सुपर पीएम' थीं. सोनिया गांधी के करीबी रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के खुलासों पर अब सियासत तेज हो चुकी है. डीपी त्रिपाठी का ताजा बयान भी सियासत में गरमाहट पैदा करने वाला है.

Advertisement

सोनिया गांधी का 'त्याग' महज 'नाटक' था: बीेजेपी
बीजेपी ने भी नटवर सिंह की किताब में हुए खुलासे को सच करार दिया है. बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा उनकी पार्टी हमेशा से कहती रही है कि सोनिया गांधी का 'त्याग' महज 'नाटक' था.

लंबी चुप्‍पी के बाद ऐसे खुलासे ठीक नहीं: आनंद शर्मा
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 9 साल की चुप्पी के बाद किसी के खिलाफ ऐसे खुलासे करना ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि इतने वक्‍त बाद खुलासे करने से 'नीयत' पर शक पैदा होता है.

गौरतलब है‍ कि नटवर सिंह ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को प्रधानंमत्री नहीं बनने दिय़ा. राहुल गांधी को डर था कि प्रधानमंत्री बनने पर उनकी मां की भी हत्या हो जाएगी. बहरहाल, नटवर सिंह के खुलासे पर बयानबाजी का दौर जारी है.
EXCLUSIVE: 'राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोका था'

Advertisement
Advertisement