scorecardresearch
 

स्कूलों को मनमानी से फीस नहीं बढ़ाने देंगे: मनीष सिसोदिया

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा स्कूलों को मनमानी से फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी.

Advertisement
X

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि केजरीवाल सरकार का निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन स्कूलों को मनमानी से फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी.

उन्होंने कहा, 'कुछ निजी स्कूल अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन बहुत सारे निजी स्कूल टीचिंग शॉप में बदल गए हैं. स्कूलों को एडमिशन में ट्रांसपेरेंसी रखनी होगी. फीस पर भी पारदर्श‍िता रखनी होगी. स्कूल अपने खर्चों को जस्टिफाई करें, उसी हिसाब से फीस तय होगी.


डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली में किसी भी सरकारी स्कूल में एक क्लास में 40 से ज्यादा बच्चों को बैठकर न पढ़ना पढ़ें. इसके लिए हम स्कूलों की इमारतों को बढ़ा रहे हैं. हमने आठ हजार क्लासरूम बनवाए हैं.

Advertisement
Advertisement