छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में विभिन्न पदों पर 458 रिक्तियां निकली हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2014 है. इन पदों पर निकली हैं भर्तियां-
ऑफिसर स्केल-III - 4 पद
ऑफिसर स्केल-II (जेनरल बैंकिंग ऑफिसर) - 17 पद
ऑफिसर स्केल-II (आईटी) - 9 पद
ऑफिसर स्केल-II (लॉ) - 1 पद
ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) - 2 पद
ऑफिसर स्केल-I -150 पद
ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पस ) - 275
शुरुआती सैलरी
ऑफिस असिस्टेंट - 14663 रुपये प्रतिमाह
ऑफिसर स्केल-I - 29,384 रुपये प्रतिमाह
ऑफिसर स्केल-II- 39,314 रुपये प्रतिमाह
ऑफिसर स्केल-III - 52,081 रुपये प्रतिमाह
ये होगा पेय स्केल
वेतनमान के तौर पर ऑफिस असिस्टैंट (मल्टीपर्पस) के लिए 7200-19300 रुपये, स्केल-I के लिए 14500-25700 रुपये, स्केल-II के लिए 19400-28100 रुपये और स्केल-III के लिए 25700-31500 रुपये निर्धारित है.
शैक्षिक योग्यता
पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता आप आईबीपीएस की वेबसाइट से देख सकते हैं. कैंडिडेट के संबंधित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मिलित लिखित परीक्षा-सीडब्ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए. इन योग्यताओं पर खरा उतरने के बाद इंटरव्यू होगा.
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट ( http://www.cgbank.in/cgbank/recruitments.html ) पर जा सकते हैं.