इंजीनियरिंग, सिक्योरिटी, आर्किटेक्ट, फाइनेंस और प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका. देश के प्रतिष्ठित सरकारी बैंक पीएनबी में कई तरह के पदों पर 82 रिक्तियां निकाली गई हैं. ये पद हैं-
पद व उनकी संख्या
- मैनेजर (सिक्योरिटी) -26
- मैनेजर (सिविल इंजीनियर) - 4
- मैनेजर (मैकेनिकल इंजीनियर) - 1
- मैनेजर (आर्किटेक्ट) - 2
- मैनेजर (फाइनेंशियल एनालिस्ट) - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- सिविल - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- केमिकल - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री) -इलेक्ट्रिकल - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- मैकेनिकल - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- टेक्सटाइल - 5
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड टेलीकम्युनिकेशन - 3
- मैनेजर (इंडस्ट्री)- कंप्यूटर साइंस/आईटी - 2
- ऑफिसर (सिविल इंजीनियर) - 8
- ऑफिसर (इलेक्टिकल इंजीनियर) - 3
- ऑफिसर (मैकेनिकल इंजीनियर) - 1
- ऑफिसर (प्रिन्टिंग टेक्नोलॉजिस्ट) - 2
इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फी के तौर पर जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 फरवरी, 2014 है. जबकि ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तिथि 23 मार्च, 2014 निर्धारित की गई है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मार्च, 2014 से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप पीएनबी की वेबसाइट ( https://www.pnbindia.in/En/ui/Recruitment.aspx ) पर जा सकते हैं.



