केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विदेशी स्कूलों के छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आधार संख्या की आवश्यकता को खत्म कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षा और अन्य जगहों से आधार की आवश्यकता को खत्म कर दिया है. भारत से बाहर 25 देशों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 211 स्कूल हैं.
सीबीएसई ने पिछले साल अपने स्कूलों से छात्रों की आधार संख्या देने के लिए कहा था. साथ ही बोर्ड ने स्कूलों से उन लोगों प्रोत्साहित करने को कहा, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था. हालांकि, सीबीएसई के स्कूलों ने निर्देश को पालन करने में असमर्थता जातई थी और बोर्ड से ओर विकल्पों पर विचार करने को कहा था. साथ ही बोर्ड ने स्वीकार किया, उन्हें विदेशी स्कूलों ने कई बार उन्हें बताया था कि वो छात्रों के आधार संख्या नहीं दे सकते हैं, क्योंकि ये स्कूल विदेशी जमीन पर हैं.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा "विदेशी स्कूलों के छात्रों के लिए आधार संख्या की आवश्यकता को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. अब विदेशी छात्रों 10वीं और 12वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार संख्या की जगह पासपोर्ट नंबर दे सकते है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीएसई ने उससे मान्यता प्राप्त स्कूलों से कहा था कि वे आधार पंजीकरण केन्द्र खोलें और जिन छात्रों के पास आधार नहीं है उन्हें पंजीकरण कराने को प्रोत्साहित करें. बोर्ड ने निवासियों का जनांकिकीय और बायोमिट्रिक डेटा प्रत्यक्ष या पंजीकरण एजेंसियों के जरिए एकत्र करने के लिए यूआईडीएआई के साथ साझेदारी की थी.