scorecardresearch
 

CBSE ने डेटशीट को लेकर दिया ये बयान, स्टूडेंट्स परेशान

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर कोई भी बदलाव करने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान 10 जनवरी को कर दिया था, लेकिन स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर डेटशीट आने से नाखुश दिखाई दिए. दरअसल स्टूडेंट्स का कहना है कि डेटशीट जिस तरह से बनाई गई है उसमें पेपरों के बीच तैयारी के लिए पर्याप्त गैप नहीं दिया गया है. जिसके कारण उन्हें परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

डेटशीट से नाराज छात्र, इसलिए कर रहे बदलने की मांग

जहां एक ओर ट्विटर पर डेटशीट में बदलाव के लिए विरोध चल रहा है वहीं सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर कोई भी बदलाव करने से साफ इनकार कर दिया है.

5 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा, ऐसा Routine बनाकर करें पढ़ाई

डेटशीट ना बदलने की ये है वजह

Advertisement

सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड की 12वीं कक्षा की डेटशीट प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. वहीं सीबीएसई ने आगे कहा कि अभी करीब 200 विषय हैं, जिनमें से स्टूडेंट्स कोई भी विषय चुन सकते हैं. अभी के एजुकेशन सिस्टम के अनुसार साइंस के स्टूडेंट्स को एक आर्ट या कॉमर्स का सब्जेक्ट लेना अनिवार्य है. ऐसे में हम कितनी भी कोशिश कर लें, कोई न कोई ऐसा दिन जरूर होगा जब दो विषयों के बीच गैप देना संभव नहीं होगा. इसलिए इस स्थिति में डेटशीट को बदलना संभव नहीं है.

सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, ये काम करके बोर्ड एग्जाम में बन सकेंगे टॉपर

गौरतलब है कि CBSE ने 10 जनवरी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया था. इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी. CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड की जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement