scorecardresearch
 

CBSE Board Exams 2020: दिल्‍ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब तय समय से होंगी CBSE की परीक्षाएं

CBSE Board Exams 2020: हिंसा की वजह से सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक स्थगित किया था. अब 2 मार्च से सभी परीक्षाएं तय शेड्यूल से ही कराई जाएंगी.

Advertisement
X
CBSE ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CBSE ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • परीक्षा के लिए दिल्ली पुलिस से मांगी गई है पर्याप्त सुरक्षा
  • सीबीएसई ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया था हलफनामा

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के बाद अब पिछले कुछ दिनों में तेजी से हालात सुधर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस दोनों जनजीवन सामान्य करने की कोशिश में लगा हुआ है. यही वजह है कि इलाकों में शांति भी नजर आ रही है. हालातों में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए सीबीएसई ने भी यह तय किया है कि हिंसाग्रस्त इलाकों में भी अब आगे की परीक्षाएं पहले से ही तय शेड्यूल के मुताबिक की आयोजित की जाएंगी.

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर एक हलफनामा दायर किया है. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी तरह की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

पुलिस से मांगी गई पर्याप्त सुरक्षा

इसके अलावा शिक्षा निदेशक, उत्तर-पूर्व ने भी दिल्ली पुलिस को लिखा है कि जिन स्कूलों में सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए. गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: हिंसा प्रभावित इलाकों में 7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल, परीक्षा की नई तारीखों का होगा ऐलान

letter_030120015244.jpg

अटकी परीक्षाओं को फिर से करवाएगा सीबीएसई

शिक्षा निदेशक की चिट्ठी से यह भी जाहिर होता है कि सीबीएसई बोर्ड उन छात्रों की परीक्षा फिर से आयोजित करेगा जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से शहर के अन्य इलाकों में परीक्षा देने नहीं जा सके थे. शिक्षा निदेशक ने दिल्ली पुलिस को लिखी अपने खत में कहा है कि हिंसा की वजह से 25 फरवरी से 29 फरवरी के बीच जो परीक्षाएं स्थगित की गई थीं उनकी नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

हिंसा प्रभावित इलाके में 7 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 मार्च 2020 तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. जिले के स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. दरअसल, हिंसा के कारण नॉर्थ-ईस्ट के कई स्कूलों में भी आग लगा दी गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टूडेंट न लें तनाव, Delhi Violence में छूटी परीक्षा जल्द कराएगा CBSE

Advertisement
Advertisement