CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं में कुल 88.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें से एक है गाजियाबाद की श्र्लोका उपाध्याय. श्र्लोका 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. Aajtak.in से बातचीत के दौरान श्र्लोका ने बताया कि वे आगे चलकर UPSC की तैयारी करना चाहती हैं, श्र्लोका का सपना है कि वे IAS ऑफिसर बनें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं.
बस इतिहास विषय में कटा एक नंबर
श्लोका डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन और सीवी के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं. उन्होंने अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल और भूस्थानिक प्रौद्योगिकी में 100-100 अंक प्राप्त किए, जबकि इतिहास में उन्हें 99 अंक मिले यानि श्र्लोका का बस इतिहास विषय में एक नंबर कटा है. इस उल्लेखनीय सफलता के बाद, श्लोका उपाध्याय ने अपने परिवार और स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में भी बात की.
श्लोका के पिता, दुष्यंत उपाध्याय, एक प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनकी मां, नेहा उपाध्याय, एक गृहिणी हैं. श्लोका ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और शिक्षकों का अहम योगदान है. उन्होंने कहा, "मैंने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए फोन से एकदम दूरी बना ली थी और घर में ही पढ़ाई किया करती थी. सोशल मीडिया पर एकदम बंद कर दिया था. फोन कभा चलाया भी तो सिर्फ पढ़ाई की चीजें सर्च करने के लिए. मेरी इस सफलता में माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया है. मैं लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ाई किया करती थी. बोर्ड एग्जाम की पढ़ाई तो पूरे साल ही होती है लेकिन जनवरी से मेरा शेड्यूल एकदम टाइट था.
अब करेंगी UPSC की तैयारी
श्र्लोका ने आगे कहा कि उन्हें आगे चलकर UPSC की तैयारी करनी है. इसलिए वे अभी से अपना रोडमैप तैयार लेंगी. श्र्लोका ने कहा,, 'मैं आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हूं, ताकि मैं देश की सेवा कर सकूं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकूं.'