इसे अजब संयोग कहिए या कुछ और. दिल्ली के गुलाबी बाग में एक परिवार ऐसा भी है जिसमें हर बच्चे को एग्जाम में हर सब्जेक्ट में 95 फीसदी नंबर ही आते हैं! जी हां, 1995 में जन्मी नितिका ने 2013 में 12वीं की परीक्षा दी. परिणाम आया तो हर विषय में उसे 95 फीसदी अंक मिले थे. लेकिन सोमवार को उसके भाई हर्षित सिंघल ने इतिहास को एक बार फिर दोहरा दिया.
सोमवार को सीबीएसई की 12वीं के परीक्षा परिणाम में हर्षित को भी सभी विषयों में 95 फीसदी अंक आए हैं. पिता रमेश सिंघल पेशे से जज हैं और वह भी इस संयोग पर आश्चर्यचकित हैं. जानने वाले इसे संयोग बता रहे हैं तो कई कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड. घरवाले बताते हैं कि हर्षित को जब हर विषय में 95 फीसदी अंक आए तो घरवालों ने इसे कई बार रीचेक किया. नितिका को भी दो साल पहले बिल्कुल ऐसे ही अंक आए थे.
हर्षित और नितिका दोनों भाई-बहन शक्ति नगर स्थित लीलावती स्कूल के छात्र हैं. बड़े होकर दोनों पिता के तरह जज बनाना चाहते हैं.