कॉलेज का नाम : नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मोहाली
कॉलेज का विवरण: इस कॉलेज की स्थापना 1995 में हुई थी. यह मोहाली के अलावा पंजाब के जालंधर और लुधियाना में भी स्थित है. यह पंजाब सरकार का कॉलेज है.
संपर्क करें : नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, फेज-1, अपोजिट डीआईसी, इंडस्ट्रियल एरिया, मोहाली, पंजाब
फोन: 0172 - 5044994
ईमेल: info@niiftindia.com
वेबसाइट: www.niiftindia.com
टेक्सटाइल डिजाइन से संबंधित कोर्स:
कोर्स का नाम : बी.एससी इन टेक्सटाइल डिजाइन
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल
सीट: 60
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में फंडामेंटल्स ऑफ डिजाइन, वीविंग स्किल्स, केमिकल प्रोसेसिंग,
डाइंग, प्रिंटींग, प्रिंसिपल्स ऑफ मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
योग्यता : स्टेट या सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास, लंदन/कैंब्रिज/श्रीलंका से जीसीई (जनरल सर्टिफिकेट एजुकेशन) में एडवांसड ए लेवल या एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से मान्यता प्राप्त किसी भी देश-विदेश के स्कूल से 12वीं पास या कम से कम 5 विषयों के साथ नेशनल ओपन स्कूल से 12वीं पास या एआईसीटीई या स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अप्रूव्ड 3
या 4 साल का डिप्लोमा.
एडमिशन प्रक्रिया : इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस और इंटरव्यू पर आधारित होता है. एडमिशन आमतौर पर मई-जून के महीने में होता है.