scorecardresearch
 

सेंट स्‍टीफंस विवाद: काॅलेज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केजरीवाल

सेंट स्टीफंस में ई.जीन पत्रिका विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. 

Advertisement
X
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal - St Stephen College
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal - St Stephen College

सेंट स्टीफंस में ई.जीन पत्रिका विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. जबकि कॉलेज के स्‍टूडेंट्स ने केजरीवाल से कॉलेज के समारोह में शामिल होने के निमंत्रण्‍ा को ठुकराने की बात कही थी.

गौरतलब है कि सेंट स्टीफंस के साप्ताहिक ई.जीन के संपादक और सह संस्थापक देवांश मेहता को प्रिंसिपल की अनुमति लिए बिना एक इंटरव्‍यू को पत्रिका में प्रकाशित करने के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था. इस समारोह में अरविंद केजरीवाल के हाथों देवांश को अवार्ड दिया जाना था, जिसे रद्द कर दिया गया.

इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कॉलेज से देवांश मेहता के निलंबन पर रोक लगाते हुए उसे दीक्षांत समारोह में शामिल होने की इजाजत दे दी. कॉलेज के स्‍टूडेंट्स ने उसके समर्थन में आगे आते हुए केजरीवाल से आग्रह किया था कि वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि का निमंत्रण ठुकरा दें.

लेकिन केजरीवाल समारोह में शामिल हुए. समारोह में अपने आईआईटी के दिनों को याद करते हुए केजरीवाल ने स्‍टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव बांटे. साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें लेकिन जीवन को बोझिल न बनाएं और उसे भरपूर जिएं.

Advertisement
Advertisement