AP Inter 1st 2nd Year Results 2025 Declared: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने 12 अप्रैल को दोपहर 11 बजे के बाद BIEAP इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के फर्स्ट और सेकंड ईयर नतीजे घोषित किए. छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल, एपी इंटर परिणाम 2025 में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 70% और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 83% पास दर दर्ज की गई. पिछले साल की तुलना में, इस साल की पास दरों में वृद्धि देखी गई है, क्योंकि एपी इंटर प्रथम वर्ष के छात्र 67% थे, जबकि एपी इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए, यह पिछले सत्र में 78% था.
लड़कियों ने मारी बाजी
एपी इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में लड़को के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत काफी बेहतर रहता है. फर्स्ट ईयर में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75% रहा है. वहीं सेकंड द्वितीय वर्ष: लड़कों का पास प्रतिशत 80% और लड़कियों का पास प्रतिशत 86% रहा.
एपी इंटर रिजल्ट टॉप 3 जिले
प्रथम वर्ष में कृष्णा जिले में 85%, गुंटूर में 82% और एनटीआर में 81% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं सेकंड ईयर की बोर्ड परीक्षा में भी इन्हीं जिलों के छात्रों ने कमाल किया है. कृष्णा जिले में 93%, गुंटूर में 91% और एनटीआर में 89% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा. इसके बाद छात्र AP इंटर 2025 प्रथम वर्ष के परिणाम मार्क्स मेमो और AP इंटर द्वितीय वर्ष 2025 के परिणाम मार्क्स मेमो भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
How to Check AP Inter Result 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे 'AP Inter Results 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका AP Intermediate Result स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: AP Inter Results की मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
यहां Hall ticket Number डालकर चेक करें अपने नंबर
अपने मार्क्स मेमो को ध्यान से देखें
आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के बाद, मार्क्स मेमो डाउनलोड करें. उन्हें मार्कशीट पर उपलब्ध सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए, जिसमें नाम, स्ट्रीम, माता-पिता का नाम, अंक और अन्य डिटेल्स शामिल हैं. किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखे तो बदलाव कराना होगा. सहायता के लिए स्कूल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. छात्रों को अपनी ओरिजनल मार्कशीट भी अपने स्कूल से ही मिलेगी.
इस साल, आंध्र प्रदेश एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से शुरू हुई थीं. परीक्षाएं क्रमशः 19 मार्च और 20 मार्च तक चलीं, जिसमें अंतिम पेपर आधुनिक भाषा और भूगोल थे.
बता दें कि पिछले साल, BIEAP ने 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के परिणाम घोषित किए थे. 2024 में, AP इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक और प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 से 19 मार्च तक आयोजित की गईं. 2024 में प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 प्रतिशत था, जबकि द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 78 प्रतिशत था.