scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश के स्कूलों में हो सकती है डांस की पढ़ाई

स्कूलों में अब जल्द ही स्टूडेंट्स डांस का भी पेपर देते नजर आ सकते हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश सरकार 'कुच्चिपुड़ी' डांस लर्निंग को राज्य के पाचवीं से लेकर आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य करना चाहती है.

Advertisement
X
Kuchipudi - Classical Dance of Andhra Pradesh
Kuchipudi - Classical Dance of Andhra Pradesh

स्कूलों में अब जल्द ही स्टूडेंट्स डांस का भी पेपर देते नजर आ सकते हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश सरकार 'कुच्चिपुड़ी' डांस लर्निंग को राज्य के पाचवीं से लेकर आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य करना चाहती है. सरकार की मानें तो क्लासिकल डांस फॉर्म 'कुच्चिपुड़ी' को आने वाले सत्र से स्कूलों में पढ़ाया जा सकता है.

स्कूलों में डांस फॉर्म 'कुच्चिपुड़ी' के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम की व्यवस्था की जाएगी. थ्योरी की क्लास अनिवार्य होगी, जबकि प्रैक्टिक एग्जाम ऑप्शनल होगा. जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम में पास होंगे, उन्हें चार साल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि हम 'कुच्चिपुड़ी' को देश ही नहीं दुनिया में भी बढ़ावा देना चाहते हैं औऱ यही वजह है कि हाई स्कूलों में 'कच्चिपुड़ी' डांस लर्निंग को अनिवार्य करने के बारे में सरकार विचार कर रही है.

'कुच्चिपुड़ी' डांस के पाठ कई एक्सपर्ट तैयार कर चुके हैं और उन्हें स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के पास अप्रूवल के लिए भेजा जा चुका है. अप्रूवल के आते ही स्कूलों में इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement