जब कभी हम चार्ली चैपलिन का जिक्र करते हैं तो ऐसे शख्स की याद आती है, जिसने पूरी जिंदगी हमें हंसाने में गुजार दी. लेकिन चार्ली की अहमियत यहीं तक सीमित नहीं. उनकी बातें और जीवन को समझने का नजरिया हमें जिंदगी को आसान बनाने का तरीका भी सिखाता है. आइए ग्राफिक्स के जरिए नजर डालते हैं उनकी कही कुछ बातों पर.. आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी कि 25 दिसंबर 1977 को उनका निधन हुआ था.






साभार: newsflicks.com