जब आप आठ साल के थे तो क्या करते थे. स्कूल ना जाने के बहाना बनाते थे, दोस्तों संग मस्तियां करते थे. अगर आप कहेंगे कि हम ऐसा नही करते थे तो ठीक है मगर आप 80 लाख रूपये महीने की कमाई तो नहीं करते थे ना....
आपने ऐसी बहुत सारी खबरें पढ़ी होंगी जिसमें बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार यूट्यूब की मदद से मोटी कमाई करते हैं. लेकिन आपको पता है कि 8 साल की बच्ची चार्ली यूट्यूब पर फूड चैनल चलाकर हर महीने 80 लाख कमाती है. चार्ली एक स्टार शेफ है.
जानिए चार्ली की सफलता की कहानी:
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चार्ली का पूरा नाम मिनि मार्था स्टीवर्ट है. चार्ली को कैंडी, पेस्ट्री और केक बनाने का शौक है. चार्ली के शौक को देखते हुए उनके माता-पिता ने यूट्यूब पर उनका अकाउंट बनाया, जिसे 'चार्लीज क्राफ्टी किचन' नाम दिया गया. चार्ली यूट्यूब पर आसान तरीके से लोगों को कैंडी, पेस्ट्री बनाना सिखाती है. वहीं, चार्ली की पांच साल की छोटी बहन एश्ले चैनल की 'चीफ टेस्ट टेस्टर' हैं.
दरअसल, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनी 'एड एज' और 'आउटरिगर मीडिया' ने यूट्यूब स्टार्स की कमाई की रैंकिंग जारी की थी. रैकिंग दो जेनर 'ब्यूटी स्टाइल' और 'फूड एंड कुकिंग' के आधार पर हुई थी. जिसमें 'चार्लीज क्राफ्टी किचन' को पहला स्थान मिला. इस चैनल को अब तक 3 करोड़ बार देखा जा चुका है. इतने हिट्स मिलने के कारण चार्ली के चैनल को विज्ञापने से बहुत कमाई हो रही है. चार्ली ने वीडियो बनाने की शुरुआत 2012 में की थी, जब वह महज 6 साल की थी.