scorecardresearch
 

हरियाणा के छात्रों को ठंड से राहत, 30- 31 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल

भारी ठंड के चलते हरियाणा में 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश का किया गया ऐलान. 15 जनवरी तक है विंटर वेकेशन.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • हरियाणा स्कूल में 1 जनवरी से शुरू है विंटर वेकेशन
  • ठंड की वजह 30 और 31 दिसंबर नहीं खुलेंगे स्कूल

कड़ाके की सर्दी के चलते हरियाणा सरकार ने 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है. हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक के चलते बंद रहते हैं. ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया "सरकार ने सोमवार से स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवा ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जहां हिसार में शनिवार को 0.2 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

आपको बता दें, हरियाणा ही नहीं गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दो दिनों (27- 28 दिसंबर) तक सभी सरकारी और गैर सरकारी 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. अलीगढ़ में शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 28 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी गई थी. जिसके मुताबिक अब अलीगढ़ में सोमवार को स्कूल खुलेंगे.

118 साल में दिसंबर में दूसरी बार आई ऐसी सर्दी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाओं की चपेट में हैं. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है. दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा सर्दी हो रही हो.

Advertisement
Advertisement