scorecardresearch
 

AIIMS MBBS entrance exam 2017: पेपर लीक होने का आरोप

एम्‍स के एमबीबीएस एग्‍जाम के पेपर लीक होने का आरोप लगा है. जानिए किसने लगाया है ये आरोप...

Advertisement
X
एम्‍स में पेपर लीक
एम्‍स में पेपर लीक

मध्‍य प्रदेश में व्‍यापम स्‍कैम को जगजाहिर करने वाले आनंद राय ने आरोप लगाया है कि AIIMS MBBS entrance exam 2017 का पेपर लीक हुआ था.

आनंद के इस आरोप के बाद ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS हरकत में आ गया है. प्रशासन ने कहा है कि वे इसकी जांच करेंगे.

AIIMS MBBS Exam 2017: घड़ी, टोपी समेत इन 10 चीजों पर पाबंदी

खबरों के मुताबिक, आनंद रय ने इस बाबात दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रान्‍च से भी शिकायत की है. गौरतलब है कि आनंद ने इस एंट्रेंस एग्‍जाम के क्‍वेश्‍चन पेपर की कई तस्‍वीरें ट्वीट भी की हैं, जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

आनंद का आरोप है कि उन्‍हें इस प्रश्‍नपत्र के कई स्‍नैपशॉट्स मिले. साथ ही ये भी कहा है कि ये पेपर लखनऊ के एमसी सक्‍सेना कॉलेज से लीक हुआ है, जहां ये टेस्‍ट ऑनलाइन रखा गया था.

Advertisement

12वीं के बाद करना चाहते हैं इंजनीयरिंग तो पहले जान लें ये 5 बातें

उन्‍होंने अपने ट्वीट में प्राइम मिनिस्‍टर ऑफिस को भी टैग किया है और इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है. गौरतलब है कि ये टेस्‍ट दो शिफ्ट में लिया गया था.

आनंद ने कहा है, 'मैंने प्रधानमंत्री और AIIMS के निदेशक से कहा है कि वह इस मैटर को दखें.'यही नहीं, आंनद का आरोप है कि एम्‍स एमबीबीएस की सीटें बेची भी जाती हैं.

10वीं बोर्ड में हो गए हैं पास, तो ऐसे करें सही Stream का चुनाव

अपने फेसबुक पेज पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्‍याय की गुहार लगाई है और कहा है कि मेहनती छात्रों के साथ न्‍याय होना चाहिए. बता दें कि AIIMS MBBS entrance exam 28 मई को आयोजित किया गया था.

Advertisement
Advertisement