scorecardresearch
 

कलाम के नाम पर होगी शिक्षा योजना

दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि वह छात्रों को 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने वाली अपनी योजना का नाम पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखेगी.

Advertisement
X

दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि वह छात्रों को 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने वाली अपनी योजना का नाम पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखेगी.

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'यह अब्दुल कलाम को हमारी श्रद्धांजलि है.' उल्लेखनीय है कि 'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर अब्दुल कलाम का सोमवार की शाम शिलांग में निधन हो गया. वह शिलांग स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में व्याख्यान दे रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अचेत हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके निधन की पुष्टि की गई.

गृह मंत्रालय के अनुसार कलाम के सम्मान में 27 जुलाई से 02 अगस्त 2015 तक राष्ट्रीय शोक रहेगा.

Advertisement
Advertisement