scorecardresearch
 

आज है रेडियो का जन्मदिन, जानें इसके बारे में दिलचस्प बातें

जिस रेडियो पर आप दुनियाभर की खबरों और गानों को सुनते हैं, उसका आज जन्मदिन है. रेडियो के बारे में जानें दिलचस्प बातें...

Advertisement
X
रेडियो
रेडियो

विकासशील देशों में आज भी रेडियो की लोकप्रियता बनी हुई है, भारत में भी इसे लगभग हर शहर में सुना जाता है. आज यानी कि 13 फरवरी को हर साल वर्ल्ड रेडियो दिवस मनाया जाता है. जानिये रेडियो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें...

दुनियाभर में 51,000 रेडियो स्टेशन हैं. वहीं भारत में 239 निजी रेडियो स्टेशन हैं.

अब्राहम लिंकन से सीखें गिरकर संभलना

भारत में FM रेडियो उद्योग दोगुना वृद्ध‍ि की ओर दिख रहा है. साल 2019 तक इसके 656 मिलियन होने की उम्मीद है.

विकासशील देशों के करीब 75 प्रतिशत घरों में रेडियो की मौजूदगी पाई जाती है.

अलविदा 'किंग ऑफ इंडियन रोड', जानें एंबेसडर की 10 खास बातें

रेडिया को किसी एक व्यक्त‍ि ने नहीं बल्क‍ि जेम्स कर्ल्क मैक्सवेल, माहलोन लूमिस और गुगलील्मो मारकोली की कोशिशों की वजह से ही रेडियो तैयार हो पाया.

Advertisement

रेडियो ने देश और दुनिया को जोड़ने का काम किया है, क्योंकि इसकी वजह से लोग दुनिया के हर कोने की खबरों से रु-ब-रु होते थे और अब भी होते हैं. इसलिए UNESCO ने 13 फरवरी को रेडियो दिवस के रूप में मनाना शुरू कर दिया.

अध‍िकारिक तौर पर पहली बार साल 2012 में 13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया गया.

बचपन में भी गुस्सैल थे विराट, समझाने के लिए थप्पड़ तक लगा देते थे कोच

दरअसल, साल 1946 में 13 फरवरी को ही अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था.

भारत के वि‍भि‍न्न हिस्सों में रेडियाे दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. मसलन साल 2016 में उड़‍िसा में दो दिनों तक इंटरनेशनल रेडियो फेयर मनाया गया था.


Advertisement
Advertisement