जानिए दुनिया के ऐसे रहस्यमयी शहरों के बारे में जिनकी कहानियां आपको हैरान कर देंगी. सुदूर देशों के किनारों पर बसे ये छोटे से कस्बे पुराने दौर के हैं, जहां आम लोगों की अपनी सरकार, सीमाएं और बाजार हैं. पढ़िए ऐसे ही तीन शहरों के बारे में
व्हिटियर:

देश: अलास्का
क्या है ख़ास:
इस कस्बे की 14 मंजिला इमारत में यहां की ज्यादातर आबादी रहती है. इस इमारत में करीब 200 स्थानीय लोग रहते हैं, जिसे बेगिच टावर कहते हैं. दूसरे अन्य आम लोग नावों, वाहनों आदि में रहते हैं. 1956 में इस इमारत का इस्तेमाल सेना के बैरक के तौर पर होता था लेकिन आज यहगां पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, स्टोर, चर्च, वीडियो रेंटल स्टोर मौजूद है
मार्लोथ पार्क:

कहां: दक्षिण अफ्रीका
क्या है ख़ास: मार्लोथ पार्क का इलाका क्रूगर नेशनल पार्क के पास मौजूद है, जो अपनी वाइल्ड लाइफ के जाना जाता है. यहां रहने वाले लोगों को अपने घरों के बाहर बाड़ा लगाने की इजाजत नहीं है. नेशनल पार्क के नजदीक होने के कारण इंसानी इलाकों में जंगली जानवरों को आसानी से घूमते हुए देखा जा सकता है. जंगली बंदर से लेकर शेर तक यहां सभी मौजूद हैं. अपनी तरह का ये अलग ही शहर है
लोंगयेरब्येन:

कहां: नार्वे
क्या है ख़ास: ये शहर दुनिया के सबसे पूर्वोत्तर भाग में स्थिति है. यहां मरे हुए लोगों को दफनाने पर प्रतिबंध है. बेहद ठंडे इलाके में होने के कारण इस शहर के आसपास करीब 3 हज़ार बर्फीले भालू हैं जिनसे बचने के लिए यहां के स्थानीय निवासी शक्तिशाली राइफल अपने पास रखते हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS