scorecardresearch
 

WB 12th 2024 Result Direct Link: कुछ ही देर में Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल 7 लाख 55 हजार 324 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा थी, जिसमें से 6 लाख 79 हजार 784 अभ्यर्थी पास हुए हैं. यह सभी स्टूडेंट्स कुछ ही देर में अपनी मार्कशीट आजतक.इन पर चेक कर सकेंगे.

Advertisement
X
West Bengal 12th Result 2024
West Bengal 12th Result 2024

West Bengal Board 12th Result on Aajtak.in: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले चार सालों में सबसे बेहतर रहा है. बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 90 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा की गई है, छात्र अब आजतक.इन की वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे. Aajtak.in की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने में कुछ ही देर बाकी है.

छात्रों की सहूलियत के लिए पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट आजतक.इन पर भी होस्ट किया जा रहा है. 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. 

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

आजतक.इन पर ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

Advertisement

पिछले कुछ सालों में ऐसा रहा है पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट:

साल कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत
2024 90 88.18% 92.32%
2023 89.25 81.26 91.86
2022 88.44 86.19 90.19
2021 97.69 97.70 97.69
2020 90.13 90 90.44
2019 86.92 85.3 87.44

West Bengal 12th Result 2024 LIVE Updates

इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90 रहा है.60 प्रतिशत अंक लाने वाले 40.92 प्रतिशत छात्र है और 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले  22.38 प्रतिशत छात्र हैं. वहीं,  8.47 प्रतिशत छात्रों के 80 प्रतिशत आए हैं. 90 प्रतिशत अंक लाने वाले 1.23 प्रतिशत छात्र हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement