scorecardresearch
 

WB Police Result 2021-22: पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 1097 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्ट

WB Police Result 2021-22: WBNVF इन पदों पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के लिए 10 मार्च से इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इस इंटरव्यू के लिएएडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 03 मार्च 2022 से उपलब्ध होंगे.

Advertisement
X
Download WB Police Agragami
Download WB Police Agragami
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 मार्च से होने हैं इंटरव्यू
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

West Bengal Police Result 2021-22: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अग्रगामी (WBNVF) के पद पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. उम्मीदवार जो WBNVF परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम WBPRB की ऑफिशियल वेबसाइट prb.wb.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

नागरिक सुरक्षा संगठन, पश्चिम बंगाल में WB पुलिस अग्रगामी परीक्षा (WBNVF) 26 दिसंबर 2021 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट के अनुसार, इंटरव्यू के लिए कुल 1097 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. 

WB Police Agragami Result 2021-22: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1:  कैंडिडेट सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) की ऑफिशियल वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: उम्मीदवार वेबसाइट पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी.
स्टेप 4: वेबसाइट पर दिए गये शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: कैंडिडेट के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी. उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना नाम और रोलनंबर सर्च कर सकते हैं.

WBNVF इन पदों पर शॉर्टलिस्ट किए गये कैंडिडेट के लिए 10 मार्च से इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इस इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 03 मार्च 2022 से उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार आवेदन क्रमांक दर्ज करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement