scorecardresearch
 

CBSE Topper: सीबीएसई 12वीं की टॉपर तान्या से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल ओवरऑल 92.71% छात्र पास हुए थे जिनमें ज्यादातर लड़कियां शामिल थीं. इस साल 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़के पास हुए हैं. वहीं ऑल इंडिया टॉपर भी दो लड़कियां रहीं. बुलंदशहर की तान्या और नोएडा की युवाक्षी विग ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement
X
CM Yogi meet CBSE Topper Tanya Singh
CM Yogi meet CBSE Topper Tanya Singh

CBSE Result 2022 Topper: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, 13 अगस्त 2022 को बुलंदशहर की सीबीएसई टॉपर तान्या सिंह से शिष्टाचार भेंट की. सीएम योगी ने अपने जनपद लखनऊ स्थित सरकारी आवास में तान्या से मिलकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाकामनाएं दीं.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्टूडेंट हैं. तान्या सिंह को अंग्रेजी में 100 अंक, इतिहास में 100 अंक, राजनीतिक विज्ञान में 98 अंक, भूगोल में 100 अंक, अर्थशास्त्र में 100 अंक और हिंदी में 100 अंक मिले हैं.

इस साल तान्या के साथ युवाक्षी विग ने भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की स्टूडेंट युवाक्षी ने सभी पांच विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. 

सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियां रहीं अव्वल

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं की परीक्षा में 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़के पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 14,44,341 छात्रों रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 14,35,366 छात्रों इंटर की बोर्ड परीक्षा दी और 13,30,662 छात्र पास हुए हैं. इस साल 12वीं क्लास में ओवरऑल 92.71% छात्र पास हुए हैं.

Advertisement

23 अगस्त को होगा सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम

जिन छात्रों की 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंपार्टमेंट आई है, उन्हें सीबीएसई एक और मौका दे रहा है. इन छात्रों के कंपार्टमेंट एग्जाम 23 अगस्त से शुरू होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें.

 


 

Advertisement
Advertisement