TBSE Tripura Board 10th, 12th Results 2022: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) अब कुछ ही समय में त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के टर्म 2 रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उम्मीद है कि इसी हफ्ते नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 43,294 छात्र उपस्थित हुए हैं जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा में 28,931 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं.
aajtak.in पर मिलेगा रिजल्ट
छात्रों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से आजतक एजुकेशन पर एक क्लिक में ही अपनी मार्कशीट मिल जाएगी. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in और tbsetripura.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.
कब आयोजित हुई थीं परीक्षा
इस साल त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 06 मई तक आयोजित की गई थीं. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 मई से 01 जून 2022 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड दोनों कक्षाओं के लिए रिजल्ट एक साथ ही जारी कर सकता है.
कब जारी होंगे रिजल्ट
जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का टर्म 2 रिजल्ट 07 जून 2022 को जारी किया जा सकता है. बोर्ड एक से दो दिन पहले रिजल्ट डेट की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा किसी आधिकारिक माध्यम से ही की जाएगी. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें.
ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
स्टेप 1. त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे त्रिपुरा बोर्ड टर्म 2 रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4. अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
इतने हैं पासिंग मार्क्स
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. इससे पहले, बोर्ड ने 28 फरवरी को टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र रखें.