SSC Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF), 2023 में उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) भर्ती के लिए अस्थायी उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस, CAPF SI की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ 2023 में सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार 9 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आपत्तियां उठा सकते हैं. आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, "अस्थायी उत्तर कुंजी के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, 07.10.2023 (05:00 अपराह्न) से 09.10.2023 (05:00 अपराह्न) तक आंसर-की को चुनौती दी जा सकती है. उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. 09.10.2023 को शाम 05:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा."
SSC Delhi Police, CAPF SI Answer key 2023: जानिए कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, “उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक के साथ अस्थायी उत्तर कुंजी अपलोड करना - दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा में उप-निरीक्षक (पेपर- I), 2023” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 6: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 7: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब शारीरिक मानक परीक्षण (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उपस्थित होंगे, जिसमें कोई अंक नहीं होगा, लेकिन यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.