scorecardresearch
 

Assam Board HSLC Result 2022: हो गया ऐलान! इस दिन जारी होंगे असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट, देखें चेक करने का तरीका

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2022 Date: इस साल लगभग 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने असम 10वीं बोर्ड परीक्षाएं दी थीं जिनके रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित होने वाले हैं. असम बोर्ड रिजल्ट SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
Assam Board HSLC 10th Result 2022
Assam Board HSLC 10th Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले हफ्ते जारी होंगे असम 10वीं बोर्ड के रिजल्ट
  • sebaonline.org पर मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2022 Date: असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या 10वीं क्लास का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी करने वाला है. जिन छात्रों ने इस साल असम 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest Updates: Check Here

Assam Board HSLC 10th Result 2022 कब जारी होगा?
असम बोर्ड 07 जून को एचएसएलसी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. SEBA के चेयरमैन आर. सी. जैन (SEBA chairman R. C. Jain) ने कहा कि असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट 07 जून को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल कोड या रोल नंबर की मदद से डिजिटल मार्कशीट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है.

RBSE Rajasthan Board Result 2022 Date Latest Updates: Check Here

How To Check Assam HSLC Result 2022: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Assam Board HSLC Result 2022 Link' (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नबंर और रोल कोड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर 10वीं का रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

Advertisement

असम बोर्ड (SEBA) एचएसएलसी रिजल्ट के साथ असम हाई मदरसा (AHM) के रिजल्ट भी जारी करेगा. इस साल लगभग 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. बता दें कि पिछले साल, असम एचएसएलसी रिजल्ट में ऑवरऑल पासिंग परसेंटेज 93.10% रहा था. फर्स्ट डिवीजन में 88,521, दूसरे में 1,60,298 और तीसरे में 1,48,313 छात्र-छात्राएं थे. कुल 3,97,132 छात्रों को पास घोषित किया गया था और और 26 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए थे.

 

 

Advertisement
Advertisement