RBI Grade B result 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनरल (DR), DEPR और DSIM के लिए ग्रेड 'B' में अधिकारियों के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार, जो 06 मार्च 2021 को RBI ग्रेड बी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. आधिकारिक वेबसाइट .rbi.org.in से परिणाम 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
RBI ग्रेड बी परिणाम लिंक नीचे दिए गए हैं. उम्मीदवार आरबीआई अधिकारी परिणाम, सीधे पीडीएफ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं:
RBI ग्रेड बी चरण 2 परीक्षा
जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर चयन में उपलब्ध है, वे अब चरण 2 परीक्षा के लिए आगे जाएंगे. RBI ग्रेड बी चरण 2 परीक्षा 01 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी.
RBI ग्रेड 2 चरण 2 एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र के साथ एडमिट कार्ड चरण- II परीक्षा के लिए सूचना हैंड-आउट और PwBD उम्मीदवारों के लिए निर्देश / संयुक्त उपक्रम / घोषणा पत्र, PwBD के लिए जल्द ही RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. चरण- II परीक्षा का केंद्र वहीं होगा जो उम्मीदवारों ने अपने ऑनलाइन आवेदन में चुना होगा. केंद्र बदलने का कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें ये रिजल्ट