Rajasthan Police Constable Result 2022, Sarkari Naukri 2022: राजस्थान पुलिस निदेशालय अब कुछ ही समय में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा आज 16 अगस्त को की जा सकती है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
इस वर्ष राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 मई से 16 मई और 02 जुलाई, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4388 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं.
Rajasthan Police Constable Result 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट' डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर भी रख लें.
इससे पहले 04 जुलाई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 07 जुलाई, 2022 तक आंसर की पर आपत्तियां उठाने का भी मौका दिया गया था. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड ने फाइनल आंसर की तैयार की है. परीक्षा के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें