scorecardresearch
 
Advertisement

RRB Group D Result 2022 Updates: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक, देखें अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 19 नवंबर 2022, 10:13 AM IST

rrbcdg.gov.in, RRB Group D CBT Result 2022 Updates: रेलवे बोर्ड ने लगभग 1 करोड़ उम्‍मीदवारों के लिए CBT का आयोजन 5 फेज़ में किया था. बोर्ड अब सभी फेज़ का रिजल्‍ट एक साथ जारी कर सकता है. अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स यहां नजर बनाकर रखें.

RRB Group D Result 2022 LIVE Updates RRB Group D Result 2022 LIVE Updates

RRB Group D CBT Result 2022 @rrbcdg.gov.in Updates: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) अब जल्‍द ही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आयोजित कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट (CBT) के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. रेलवे बोर्ड ने लगभग 1 करोड़ उम्‍मीदवारों के लिए CBT का आयोजन 5 फेज़ में किया था. बोर्ड अब सभी फेज़ का रिजल्‍ट एक साथ जारी कर सकता है. अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

RRB NTPC Result 2022 Dates Schedule Out

RRB Railway Group D Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जिससे आवेदन किया है.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.

RRB Group D Result 2022: Direct Link to Download

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: खत्म होने वाला है सवा करोड़ उम्मीदवारों का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

RRB Group D Result 2022 Latest Updates: ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अगले सप्ताह में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?

Posted by :- Aman Kumar

जो उम्मीदवार RRB Group D भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के आधार पर प्रति माह 18000 रुपये वेतन मिलेगा.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: अगस्त से अक्टूबर 2022 तक हुई थीं परीक्षाएं

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी ग्रुप डी 2022 सीबीटी परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक 5 चरणों में आयोजित की गई थी. 1,03,769 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Aman Kumar

आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

Advertisement
3:37 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Railway Group D Result 2022 LIVE Updates: खत्म होने वाला है सवा करोड़ का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी ग्रुप डी पद पर कुल 1,03,76 रिक्तियां भरी जाएंगी. इन रिक्तियों के लिए सवा करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. 

2:41 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना रिजल्‍ट रेलवे की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से, रेलवे बोर्ड 1 लाख से अधिक रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती करेगा. CBT में चयिनत उम्‍मीदवार डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित होने के पात्र होंगे.

1:36 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: छात्रों ने किया बड़ा विरोध

Posted by :- Raviraj Verma

जनवरी 2022 में रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 CBT आयोजित करने का नोटिस जारी किया था. इसके खिलाफ छात्रों ने बड़ी संख्‍या में विरोध दर्ज किया जिसके बाद बोर्ड ने एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव कर एक CBT आयोजित करने का निर्णय लिया. परीक्षा 5 फेज़ में आयोजित की गई है.

12:00 AM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: कब जारी हो सकता है ग्रुप डी का रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक आरआरबी ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
10:04 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Railway Group D Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जिससे आवेदन किया है.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.

9:27 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में चयन प्रक्रिया, यह तीन चरणों में होगी, पहली कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो पहले ही आयोजित की जा चुकी है. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इन तीन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डी पद पर भर्ती किया जाएगा.

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: 7वें वेतन आयोग के तहत इतनी मिलेगी सैलरी

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जल्द जारी होने के उम्मीद है. चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर लगभग 18,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआर ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं.

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करने का तरीका?

Posted by :- Aman Kumar

RRB Group D Result 2022: सबसे पहले आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जहां से आपने आवेदन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें. आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.

6:33 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: सवा करोड़ उम्मीदवारों को इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अपरेंटिस के हैं. इस भर्ती के लिए लगभग सवा करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
 

Advertisement
5:50 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Passing Marks: रेलवे ग्रुपी डी संभावित कट-ऑफ

Posted by :- Aman Kumar

आरआरबी ग्रुप डी की संभावित कट ऑफ के आधार पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए. इसी तरह ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को पास होने के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स की जरूरत होगी. हालांकि बोर्ड (आरआरबी) रिजल्ट जारी करने के बाद कट ऑफ जारी करेगा.

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जिससे आवेदन किया है.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link' एक्टिव हो जाएगा. उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, उस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकेंगे.

4:32 PM (3 वर्ष पहले)

RRB NTPC Final Result 2022 Dates: जनवरी-फरवरी 2023 में जारी होंगे एनटीपीसी के ये रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती 2019 लेवल 4, 3, 2 के फाइनल रिजल्ट जनवरी-फरवरी 2023 में जारी किए जाएंगे जबकि लेवल-5 का फाइनल रिजल्ट नवंबर 2022 में जारी कर दिया जाएगा. आरआरबी ने एनटीपीसी भर्ती का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर जरूरी जानकारी दी है.

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Vacancy, Result 2022 LIVE Update: रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Posted by :- Aman Kumar

आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: रीजनल वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना रिजल्‍ट अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

Advertisement
12:22 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: बोर्ड के पास है ये अधिकार

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के किसी भी स्‍टेप में यदि उम्‍मीदवार को कोई परेशानी होती है, किसी कैंडिडेट की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है. कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड का फैसला ही आखिरी होगा. 

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

RRB Group D Result 2022 LIVE: कब जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड इसी सप्‍ताह ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement