NVS PGT Final Result 2022-23: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने नवोदय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट यानी सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू राउंड में उपस्थित हुए थे, वे अब एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एनवीएस पीजीटी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जुलाई 2022 में जारी किया गया था जबकि ऑनलाइन भर्ती परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी. परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. दोनों की परफॉर्मेंस के आधार पर अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NVS PGT Result 2022: ऐसे चेक करें पीजीटी रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, Click here to view Navodaya Vidyalaya Samiti website for other details' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'What's New' सेक्शन में 'Select List for the posts of Post Graduate Teachers under Direct Recruitment Drive 2022-23' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर सब्जेक्ट वाइज पीजीटी रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना नाम, रोल नंबर और कैटेगरी चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दी गई पीडीएफ पर क्लिक करें-
बता दें कि इस भर्ती अभियान (NVS Recruitment) के माध्यम से अलग-अलग विषयों के पीजीटी और टीजीटी पदों पर कुल 1616 रिक्तियों को भरा जाना है. इनमें पीजीटी के कुल 397 पद शामिल हैं. एनवीएस ने जनवरी 2023 में टीजीटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.