scorecardresearch
 

NTA UGC NET Result 2020: 47 हजार कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई, इस डेट को मिलेंगे सर्टिफिकेट

NTA UGC NET June 2020 Result @ugcnet.nta.nic.in: इस वर्ष, कुल 8,60,976 अभ्यर्थी UGC NET June 2020 परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड थे, जिसमें केवल असिस्ट प्रोफेसर के लिए 2,59,734 और JRF और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 6,01,242 उम्‍मीदवार शामिल थे.

Advertisement
X
NTA UGC NET Result 2020
NTA UGC NET Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच UGC-NET परीक्षा का आयोजन किया गया था
  • NTA ने सोमवार 30  दिसंबर को एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी किया है

NTA UGC NET June 2020 Result @ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को UGC NET June 2020 एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार लगभग 47 हजार उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं जिसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्‍वालिफाई हुए कैंडिडेट्स भी शामिल हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, "UGC नियमानुसार, वे 6% उम्‍मीदवार जो दोनों पेपरों में उपस्थित होते हैं और दोनों पेपर क्‍वालिफाई करते हैं, वे NET क्‍वालिफाइड घोषित किए जाते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस वर्ष, कुल 8,60,976 अभ्यर्थी UGC NET June 2020 परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड थे, जिसमें सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2,59,734 और JRF व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 6,01,242 उम्‍मीदवार शामिल थे. 8.6 लाख रजिस्‍टर्ड उम्मीदवारों में से 5,26,707 ने परीक्षा दी, जिसमें से 1,40,479 अभ्यर्थी केवल असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए तथा 3,86,228  उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर और JRF दोनों के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे.

परीक्षा में शामिल होने वाले 5.2 लाख उम्मीदवारों में से, 40,986 उम्मीदवार केवल असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए जबकि 6,171 उम्मीदवार JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. 

NTA ने 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच UGC-NET परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में किया था. देश के 225 शहरों के 1119 केंद्रों में हर दिन दो शिफ्ट्स में परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कुल 81 विषयों में आयोजित की गई थी. क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए UGC NET सर्टिफिकेट जल्द ही NTA द्वारा जारी किया जाएगा. सर्टिफिकेट अपलोड होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर इसे डाउनलोड करने का लिंक लाइव हो जाएगा. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement