scorecardresearch
 

NTA JEE 2021 Answer Key: ऑनलाइन NCHM एग्‍जाम आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्‍जेक्‍शन

NTA NCHM JEE 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया है. उम्‍मीदवार आज 30 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
X
NTA JEE Answer Key 2021:
NTA JEE Answer Key 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 10 अगस्‍त को आयोजित की गई थी
  • ऑब्‍जेक्‍शन करने की लास्‍ट डेट 30 अगस्‍त है

NTA NCHM JEE 2021 Answer Key: नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन NCHM JEE 2021 के लिए एग्‍जाम आंसर की जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया है. उम्‍मीदवार आज 30 अगस्त तक आंसर की आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. NCHM JEE 2021 आंसर की डाउनलोड करने या ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर विजिट करें.

NCHM JEE 2021 Answer Key: ऐसे करें ऑब्‍जेक्‍शन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग कर लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: आंसर की स्‍क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: ऑब्‍जेक्‍शन के लिंक पर जाकर किसी आंसर पर ऑब्‍जेक्‍शन करें.
स्‍टेप 6: जरूरी फीस जमा कर सब्मिट कर दें.

NCHM JEE 2021 परीक्षा 10 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इसे चुनौती दे सकते हैं. उम्‍मीदवारों द्वारा उठाई गई प्रत्येक चुनौती के लिए, उन्हें 1000/- रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देना होगा. हालांकि, यदि उठाई गई चुनौती सही पाई जाती है, तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा. चुनौती गलत होने की स्थिति में फीस वापस नहीं होगी. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

Advertisement

आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement